Numerology: इन मूलांक वाले लोगों पर सदैव बरसती है माँ लक्ष्मी जी कि कृपा, जीवन में नहीं होती सुख – समृद्धि कि कमी!

Numerology: व्यक्ति का स्वाभाव कैसा होगा या वे आगे जाकर किस तरह का कार्य करेगा ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति का जन्म किस दिन हुआ है। इसका सीधा ये मतलब है कि व्यक्ति का मूलांक क्या है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी खास तारीखों के बारे में बताएँगे, जिसमें यदि आपका जन्म हुआ है तो ये बहुत ही ज्यादा सौभाग्य कि बात है। इस खास तारीख़ में जन्म अगर ले लेते हैँ तो सुख – समृद्धि कि प्राप्ति होती है, वहीं माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी बरसती है।

इस मूलांक पर होती है माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा

हम जिस मूलांक कि बात कर रहे हैँ वे मूलांक 6 है। मूलांक 6 ( Mulank 6) वाले वे लोग होते हैँ, जिनका जन्म किसी भी महीने कि 6, 15 या 24 तारीख़ को हुआ होता है।

जानें कि क्या है मूलांक 6 में खास:

यदि अंक ज्योतिष के मुताबिक मानें तो मूलांक 6 दरअसल स्वयं ही माँ लक्ष्मी जी का अंक होता है। यही कारण है कि मूलांक 6 वाले काफी ज्यादा खुश किस्मत वाले लोग होते हैँ। अंक 6 वाले लोगों को सौंदर्य, समृद्धि और खुशहाली सब कुछ भर – भरकर प्राप्त होती है। वहीं, इस मूलांक का कारक शुक्र गृह होता है।

यह भी पढ़ें: धारण करते ही होने लगेगी धन कि बारिश, जान लें इस रत्न के गजब के अनगिनत फायदों के बारे में!

मूलांक 6 वाले लोग कैसे करें माँ लक्ष्मी जी कि कृपा को प्राप्त:

वैसे तो मूलांक 6 वाले लोगों पर सदैव माँ लक्ष्मी जी कि कृपा बरसती रहती है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैँ जिन्हें करके माँ लक्ष्मी जी को और भी ज्यादा खुश रखा जा सकता है।

जानिए कि कैसे पाएँ माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद:

वैसे तो मूलांक 6 के लोगों के ऊपर सदैव ही माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है लेकिन उन्हें और खुश करने के लिए इन कार्यों को जरूर करना चाहिए। जैसे कि शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी स्नान करके माँ लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर उनकी आरती और विधि विधान से पूजा करना। साथ ही माँ को खीर बहुत पसंद है, ऐसे में अगर आप उन्हें खीर का भोग लगाते हैँ तो शुभ फलों कि प्राप्ति होगी।