Vastu Rules For Peepal Tree: पीपल के पेड़ को वैसे तो सनातन धर्म में बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है। पर अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार देखें तो ये घर में निकल आता है तो नेगेटिविटी का प्रतीक भी माना जाता है। पीपल के पेड़ का घर में निकलना ये भी दर्शाता है कि व्यक्ति के जीवन में कई सारी समस्याएं आने वाली है। जिसके लिए उसे पहले से ही तैयार होने कि जरूरत है।
आख़िरकार क्यों उग आते हैँ पीपल के पेड़?
आपने भी देखा होगा कि पीपल के पेड़ अक्सर घर कि छतों पर उग आते हैँ। क्योंकि इनकी जड़े अन्य पेड़ों कि जड़ से ज्यादा मजबूत और गहरी होती है। ये बहुत आसानी से दीवारों में दरारे करके भीतर तक पहुँच जाती हैँ। इसके अलावा कई बार पक्षियों कि वजह से भी ऐसा होता है क्योंकि ये बीजों को इधर – उधर गिरा देते हैँ। जिस वजह से बीज दीवार में उग आते हैँ।
यह भी पढ़ें: केवल छिपकली ही नहीं गिरगिट का दिख जाना भी देता है ये संकेत, जान लें शुभ है या अशुभ
घर में पीपल का पेड़ उग आए तो अपनाएं ये उपाय:
• पीपल के पेड़ को हटा दें
पीपल के पेड़ को जड़ से हटाने के लिए आप माली कि सहायता ले सकते हैँ। इसे उखाड़ने के बाद ध्यान से किसी शुभ स्थान में रख दें।
यह भी पढ़ें: जीवन में रहना चाहते हैँ सबसे आगे, तो गलती से भी अपने करीबी लोगों को न बताएं ये बातें
• दोष से ऐसे बचें
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ नया – नया निकला है तो उसे बड़ा होने दें। जैसे ही वे थोड़ा सा बड़ा हो जाए आप इसे खोद कर किसी अन्य जगह में लगा दें। वैसे तो पीपल के पेड़ को काटना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए स्वच्छ जगह पर इसे लगाना न भूलें।
एक बात का और ध्यान दें कि अगर आपने पीपल का पेड़ उखाड़ लिया है तो नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए उस जगह पर गंगा ज़ल का छिड़काव करना न भूलें।