Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का त्योहार भारत में आज से नहीं बल्कि बीते कई वर्षों से बड़े ही धूमधाम के संग मनाया जाता रहा है। इस खास दिन सभी भक्त शिव जी के मंदिर जाकर भगवान शिव और माँ पार्वती जी कि विधि – विधान से पूजा अर्चना करते हैँ।
वहीं, सनातन धर्म में हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। इस साल यानि कि 2025 में महाशिवरात्रि का खास पर्व 26 फ़रवरी के दिन बुधवार को मनाई जाएगी। वहीं, इस दिन भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक भी किया जाता है।
महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव जी को खुश करने के लिए व्रत, पूजन तो करते ही हैँ साथ ही इनके नाम का ध्यान भी करते हैँ। ऐसा करने से मान्यता है कि भगवान शिव जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होगी।
यदि, ज्योतिषियों कि मानें तो, महाशिवरात्रि के त्यौहार से पहले कुछ चीजें दिखाई दे जाएँ तो समझ लें कि आपका अच्छा समय प्रारम्भ होने वाला है। ऐसे में जानते हैँ कि वो कौन सी चीजें हैँ, जिनका दिखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।
* सपने में शिव जी को ज़ल चढ़ाते दिख जाना
यदि महाशिवरात्रि से पहले सपने में भगवान शिव जी ज़ल चढ़ाते नजर आ जाएँ तो इसका मतलब है कि भगवान शिव जी कि कृपा दृष्टि आपके ऊपर बनी रहेगी। वहीं, जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी।
• सपने में नंदी महराज का दिख जाना
नंदी जी के बिना भगवान शिव का परिवार अधूरा है और उन्हें भगवान शिव जी का वाहन भी कहा जाता है। अगर महाशिवरात्रि के पहले सपने में नंदी महराज दिख जाएँ तो इसका सीधा मतलब है कि जीवन में जल्दी ही तरक्की कि प्राप्ति होने वाली है।
• भगवान शिव जी का मंदिर दिख जाना
महाशिवरात्रि के खास दिन भगवान शिव जी का मंदिर दिख जाए तो समझ लें कि आपके जीवन में सुख – समृद्धि कि प्राप्ति होने वाली है।
• काले शिवलिंग का दिख जाना
काला शिवलिंग भगवान शिव जी का प्रतीक है। ऐसे में अगर महाशिवरात्रि से पहले शिवलिंग दिख जाए तो समझ लें कि जीवन में तरक्की और धन कि प्राप्ति होने वाली है।