Vastu Tips: किसी भी व्यक्ति कि अगर नींद पूरी नहीं हो पाती है तो वे चिड़चिड़ा सा हो जाता है और गुस्सा आने लग जाता है वो भी बिना किसी बात के। लेकिन ये नेचुरल और साइंटिफिक भी है कि नींद पूरी न होने से व्यक्ति का मूड खराब हो जाना और बिन बात के गुस्सा होना। पर ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि नींद के पूरी न होने कि मुख्य वजह वास्तु दोष भी हो सकती है। अगर इसे तुरंत ही ठीक कर लेते हैँ तो हर तरह कि नींद से जुड़ी समस्या समाप्त हो जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में वास्तु दोष लगने के कारण स्वयं कि नींद तो खराब होती ही है, साथ ही साथ परिवार के लोगों को भी नींद नहीं आती है। वास्तु शास्त्र में अच्छी नींद आने के बारे में एक नहीं बल्कि कई सारे उपाय बताए गए हैँ। इन नियमों का पालन करने से नींद से जुड़ी दिक्क़तें दूर हो जाएंगी। ऐसे में जानिए कि नींद से जुड़ी दिक्क़तों को जड़ से खत्म करने के लिए किस तरह के वास्तु टिप्स को अपनाना चाहिए।
बेड रूम में न लगाएं शीशा
बेडरूम में भूल कर भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि यहाँ शीशा लगाने से आप वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ। अगर आपके रूम में शीशा लगा भी है तो रात के सोते समय इसे कपड़े से ढक देना न भूलें। इसके अलावा बेडरूम में गलती से भी डस्टबिन को भी नहीं रखना चाहिए।
बेडरूम में न रखें खाली पानी कि बोतल
बहुत से लोगों कि आदत होती है कि वे पानी के बोतल को अपने साथ रख के सोते हैँ ताकि प्यास लगने पर उन्हें बार – बार उठना न पड़े। ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते हैँ तो सतर्कता बरतने कि थोड़ी सी जरूरत है। ध्यान दें कि पानी कि बोतल कभी भी खाली नहीं होनी चाहिए।
घी के दीपक को जलाएं
अगर रात में खासतौर पर सोते समय बार – बार नींद खुल जाती है तो घी का दीपक जलाकर हर शुक्रवार के दिन ध्यान पूर्वक रखें। आप देखेंगे कुछ समय के बाद कि कैसे हर तरह कि नेगेटिविटी खत्म हो गई है।