Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा एक महान संत थे, इन्होने अपने उपदेशों से लाखों और करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन किया है। आज भी नीम करौली बाबा के द्वारा बताए गए राश्तों में न केवल भारत के लोग बल्कि विश्व भर के लोग चलना पसंद करते हैँ। अगर आप भी अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैँ तो नीम करौली बाबा कि इन 5 बातों को जरूर ध्यान में रखें।
सच्ची भक्ति में शक्ति होती है
नीम करौली बाबा का ये मानना था कि सच्चे हृदय से कि गई भक्ति प्रत्येक समस्या का हल निकाल सकती है। भजन, कीर्तन, नाम जप और ध्यान करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही जीवन से जुड़ी सभी कठनाईयां और समस्याएं बहुत ही ज्यादा आसान हो जाती हैँ।
प्रेम और सेवा को जीवन का बनाएं आधार
नीम करौली बाबा सदैव प्रेम और सेवा को सबसे ऊँचा दर्जा देते थे। उनका ये कहना था कि ‘सबसे बड़ा धर्म सेवा करना है’। जब आप दूसरों कि निस्वार्थ सेवा करते हैँ, तो भगवान अपने आप ही जीवन से जुड़ी सभी समस्यायों को हल कर देते हैँ।
पूर्ण रूप से त्याग दें अहंकार को
नीम करौली बाबा का ये कहना है कि ‘अहंकार ही इंसान कि सबसे बड़ी बाधा है’। जब तक व्यक्ति अपने अहंकार को नहीं छोड़ेगा, तब तक वे आध्यात्मिक उन्नति जीवन भर नहीं कर पाएगा। विनम्रता अपनाने से हर समस्या का समाधान मिल जाएगा।
भगवान पर करें आँख बंद करके विश्वास
नीम करौली बाबा ये सिखाते थे कि, जो कुछ भी होता है, वे सब भगवान कि इच्छा शक्ति से होता है। इसलिए भगवान पर पूरा विश्वास रखें और हर स्थिति में धैर्य रहें। जीवन से जुड़ी हर समस्या खुद समाप्त हो जाएगी।
सत्यता के मार्ग में चलें
नीम करौली बाबा ये कहते हैँ कि ‘सच्चाई और सरलता’ में सबसे बड़ी शक्ति होती है। जो भी व्यक्ति सच्चे मार्ग में चलता है उसे थोड़े समय तो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, फिर कुछ समय बाद ही सब कुछ ठीक हो जाता है।
अगर जीवन में सफलता पाना चाहते हैँ, तो नीम करौली बाबा कि जीवन से जुड़ी इन अहम बातों को जरूर याद रखें।