Vastu Tips For Popularity: होना चाहते हैँ फेमस, तो वास्तु से जुड़े ये आसान से उपाय हैँ बहुत काम के!

Vastu Tips For Popularity: ये तो आप भी जानते हैँ कि वास्तु शास्त्र में स्थान, दिशा के अलावा मौजूद वस्तुओं को खास रूप से विशेष महत्व दे रखा गया है। यहाँ तक कि वास्तु के अनुसार ही बहुत से लोग अपना घर तक बनवाते हैँ। वहीं, अगर कोई भी एक बार वास्तु दोष का शिकार हो जाता है तो उसके जीवन में तरक्की व समृद्धि दोनों ही रुक जाते हैँ।

पर आज हम आपको एक ऐसे वास्तु उपाय के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप सुख समृद्धि तो पाएंगे ही साथ ही साथ इसे अपनाने से पॉपुलर तक हो जाएंगे। समाज में आपका नाम खूब चर्चा बाटोरेगा।

पॉपुलैरिटी हासिल करने में ये वास्तु उपाय आ सकते हैँ काम : 

रोजाना सूर्यदेव कि करें आराधना 

समाज में मान – सम्मान कि प्राप्ति करना चाहते हैँ तो सूर्यदेव कि अराधना रोज करें। उनमें रोजाना स्नान करने के बाद ज़ल चढ़ाएं। इसके अलावा चंदन और हल्दी ज़ल में मिला के चढ़ाने से शुभ फ़लों कि प्राप्ति होती है।

घर के सामने लगाएं ये तस्वीर 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर में एक राधा – कृष्ण जी कि तस्वीर को जरूर लगाएं। क्योंकि कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण और राधा जी प्रेम और सुख के सागर हैँ। इसलिए अगर हम इनकी तस्वीर को अपने घर में लगाते हैँ तो लोगों के प्रति प्रेम भाव बढ़ते जाते हैँ। साथ ही साथ आत्मविश्वास में भी तरक्की होती है।

घर से बाहर जाते समय करें ये एक काम 

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो, खासतौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन जब भी घर से बाहर निकलें तो मीठा जरूर खाएं। इस उपाय से लोकप्रियता बढ़ती है और विनम्रता बढ़ती जाती है।

सोमवार के दिन करें ये खास उपाय 

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर मानें तो जब भी सोमवार या मंगलवार के दिन घर से बाहर निकलें तो भगवान शिव जी का आशीर्वाद जरूर लें लें। क्योंकि ऐसा करने से अपने आप देखेंगे कि कैसे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और लोगों का आपके प्रति प्यार और सम्मान बढ़ता जाएगा।

ये उपाय होगा कारगर साबित 

ज्योतिषशास्त्र में भी इसका जिक्र किया गया है कि अगर आप लोगों के बीच एक महान और प्रसिद्ध व्यक्ति बनना चाहते हैँ तो माँ दुर्गा कि हर दिन पूजा जरूर करें। वहीं, उनके चरणों में गुड़हल के फूल, कपूर, चूड़ियों को भी जरूर अर्पित करें।