Premanand Maharaj: प्रेमानन्द जी महाराज का कहना है कि भगवान भोलेनाथ बहुत ही ज्यादा दयालु हैँ। भक्तों के लिए वे हमेशा ही हर बुरी से बुरी परिस्थिति में हाथ थामने के लिए खड़े रहते हैँ। ऐसे में अगर आप भी भगवान भोलेनाथ को महाशिवरात्रि में खुश करना चाहते हैँ तो ये उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैँ।
प्रेमानन्द महाराज जी का ये कहना है कि जो भी व्यक्ति हरी का भक्त होगा वे हर का और जो हर का भक्त होगा वो हरी का जरूर होगा।
आगे प्रेमानन्द महाराज जी ये भी कहते हैँ कि महादेव जी कि पूजा अर्चना में ज्यादा पैसों वाली सामग्री का इस्तेमाल अगर आप नहीं भी करते हैँ तो भी भगवान भोलेनाथ जी खुश हो जाते हैँ। उनके लिए तो एक चुल्लू का ज़ल ही बहुत है। बस भक्त का दिल सच्चा होना चाहिए।
प्रेमानन्द जी महाराज ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं करता है वे महादेव जी स्वीकार कर लेते हैँ। इसके लिए बस महाशिवरात्रि के दिन बेल पत्र, अकोड़े के फूल को गंगा ज़ल के साथ चढ़ा दें। मात्र इतने से ही भोलेनाथ जी कि कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
प्रेमानन्द महाराज जी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति सच्चे दिल से भगवान भोलेनाथ जी कि पूजा करता है तो जीवन भर के लिए भोलेनाथ उनका साथ जरूर देते हैँ। वहीं, अगर कोई साधक अनन्य हो जाए तो आगे अंदर का मार्ग महादेव जी खोल ही देते हैँ। बस साधक को ये चाहिए कि ईस्ट के अनन्य हो जाएँ।