सपने में रोजाना दिखाई देने लगे पितर तो समझ लें कि क्या होता मतलब?

आपने भी कई बार स्वयं देखा होगा या लोगों से सुना होगा कि सपने में ही पितर के दर्शन हुए हैँ और पितर बातें करते और अपनी इच्छा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैँ। वैसे तो ये बातें आम लगती हैँ क्योंकि कभी कभार तो हमारा स्वयं का दिमाग़ सोंच लेता है। लेकिन अगर पितर रोज रोज नजर आने लगें तो ये जानने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है कि आख़िरकार इसका मतलब क्या होता है?

सेहत से जुड़ी हो सकती हैँ दिक्क़तें 

सपने में पितरों के बार बार या रोज दर्शन करना ये बताता है कि आपको सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैँ। इसलिए लाइफस्टाइल में बदलाव करने के साथ पूजा पाठ भी जरूर शुरू कर दें।

जीवन में बढ़ सकती हैँ परेशानियां 

अगर सपने में पितर आपके प्रति हमदर्दी दिखाते नजर आएं या रोते और गुस्सा होते नजर आएं तो समझ लें कि ये आने वाली परेशानियों के लिए आपको पहले से सतर्क करवाने आए हैँ।

यह भी पढ़ें: शाम के वक़्त किसी को भी गलती से न दें ये चीजें, वरना जो जाएंगे कंगाल!

लड़ाई  झगड़ा या बढ़ सकता है विवाद 

सपने में अगर पितर काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैँ तो इसका और साफ मतलब है कि पैतृक सम्पति मिलने में दिक्क़त तो हो ही सकती है। साथ ही साथ परिवार में लड़ाई झगड़ा होने के संकेत भी दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन करें ये खास उपाय,मनचाही इच्छाएं हो जाएंगी पूरी!

हो सकती है दुश्मनी भी 

अगर आपको सपने में ही घर के एक कोने में पितर शांति से किसी कोने में बैठे दिखाई दे रहे हैँ तो इसका मतलब है कि आपका कोई खास व्यक्ति ही आपस शत्रुता रखने कि फिराक में बैठा है।

बचे हुए कार्यों के बारे में अवगत कराना 

यदि सपने में पूर्वज यानि कि पितर खाना मांगते या कोई वस्तु मांगते नजर आ रहे हैँ तो सीधा मतलब है कि जीवन में कुछ ऐसे कार्य हैँ जो कि आपके अधूरे ही रहने वाले हैँ। ऐसे में भगवान कि पूजा पाठ कर रोजाना अपने भूल – चूक को माफ़ करने कि कृपा मांगे।