Ank Jyotish: सनातन धर्म में अंक ज्योतिष शास्त्र को एक खास रूप से विशेष किस्म कि मान्यता दे रखी गई है। इसके पीछे कि वजह है कि आप इसके चलते ये पता लगा सकते हैँ कि किस व्यक्ति का स्वाभाव कैसा होगा। वैसे ही मूलांक के बारे में आज हम आपको बताएँगे कि अगर इन तारीख़ को आपका जन्म होता है, तो स्वाभाव बहुत ही ज्यादा गुस्सैल किस्म का होता है। वहीं, अगर इन लोगों कि बात नहीं मानी जाती है या इनके अनुसार कार्य नहीं होता है तो ये आग बबूला हो जाते हैँ।
मूलांक 4 के बारे में जान लें ये अहम बात:
मूलांक 4 वाले वे लोग होते हैँ जिनका जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 को हुआ होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन लोगों का स्वामी ग्रह राहु होता है। जिस कारण से इनका स्वाभाव काफी ज्यादा गुस्सैल किस्म का होता है।
जीवन में आती हैँ इस तरह कि चुनौतियाँ:
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो मूलांक 4 के लोगों को खुद को समय के अनुसार ढालने में काफी सारी समस्यायों का सामना करना पड़ता है। वहीं, इन्हें जरूरत से ज्यादा क्रोध भी आता है, जिस वजह से ये किसी न किसी परेशानियों और समस्यायों से घिरे हुए रहते हैँ। इन्हें अन्य लोगों कि तरह सफलता हासिल करने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है।
अब जान लें मूलांक 4 में जन्मे लोगों कि खूबियां
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो मूलांक 4 में जन्मे लोग ऐसे कार्यों को करना पसंद करते हैँ जिनमें कि सबका हित शामिल हो। वहीं, जब ये लोग किसी कि भी मदद करते हैँ तो स्वार्थ नहीं देखते हैँ। इसके अलावा ये लोग काफी ज्यादा दयालु किस्म के भी होते हैँ। मूलांक 4 में जन्मे लोगों कि खास बात ये है कि अगर ये अपने गुस्से में नियंत्रण पा लें तो जीवन में सफल होने से नहीं रुक सकते।