Kuber Dev: इस मूलांक के लोगों पर सदैव बरसती है भगवान कुबेर जी कि कृपा, जीवन में नहीं होती कभी धन कि कमी!

Kuber Dev: सनातन धर्म में अंक ज्योतिष शास्त्र को एक विशेष रूप से खास महत्व दे रखा गया है। वहीं, इसमें 1 से लेकर के 9 मूलांक के बारे में डिटेल से बताया गया है। प्रत्येक मूलांक का संबंध किसी न किसी देवी – देवता या गृह से है। ऐसे में आज हम आपको उस खास मूलांक के बारे में बताएँगे, जो कि धन के देवता कुबेर जी के पसंदीदा हैँ।

किस मूलांक कि बात कर रहे हैँ हम, जान लें 

दरअसल, हम मूलांक 7 कि आज बात कर रहे हैँ। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो कुबेर जी कि ये पसंदीदे मूलांकों में से एक है। मूलांक 7 ( Mulank 7) वाले वे लोग होते हैँ जिनका जन्म किसी भी महीने कि 7, 16 या 25 तारीख़ को हुआ होता है। जितने भी जातक मूलांक 7 कि श्रेणी में आते हैँ, इनके ऊपर खासतौर पर धन के देवता कुबेर जी कि विशेष कृपा बरसती है। साथ ही इन लोगों को कभी भी कंगाली का सामना भी नहीं करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: आचार्य चाणक्य के अनुसार इन 5 जगहों में रहने वाले व्यक्ति कभी नहीं कर पाते तरक्की!

मूलांक 7 में जन्मे लोग समझें कि स्वाभाव से कैसे होते हैँ:

अंक ज्योतिष शास्त्र में जिक्र किया गया है कि मूलांक 7 के सभी जातक काफी ज्यादा स्वतंत्र विचार के होते हैँ। ये हमेशा ही कुछ न कुछ सोंचते रहते हैँ और जीवन में आगे बढ़ते रहते हैँ। इन जातकों कि खास बात ये भी है कि ये जल्दी किसी की बातों में नहीं आते हैँ। वहीं, ये जातक पूजा पाठ करने में बहुत ही ज्यादा मान्यता रखते हैँ।

यह भी पढ़ें: सपने में रोजाना दिखाई देने लगे पितर तो समझ लें कि क्या होता मतलब?

मूलांक 7 वाले लोगों के भीतर होती हैँ ये खूबियां 

मूलांक 7 वाले लोगों का स्वाभाव काफी ज्यादा निडर होता है। ये अपनी बात को मनवाना अच्छे से जानते हैँ। वहीं सबके सामने अपनी बात रखने से ये लोग कभी नहीं हिचकिचाते हैँ। साथ ही, ये लोग कल्पनाशील भी बहुत ज्यादा होते हैँ।