Trigrahi Yog In Meen: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अवधि पर गोचर करके ही संयोग बनाते हैँ। खास बात ये है कि ये संयोग किसी के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ। वहीं, फरवरी का महीना खत्म होने को आया है और मार्च के महीने में गुरु कि राशि मीन में राहु, बुध और शुक्र देव कि युति बनने जा रही है। जिससे कि त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog ) का निर्माण होने जा रहा है।
ऐसे में ये 3 राशियाँ ऐसी हैँ जिनके जातकों को धन लाभ और उन्नति के योग कि प्राप्ति होगी। ऐसे में ये जानते हैँ कि कौन सी हैँ वो लकी राशियाँ:
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को त्रिग्रही योग का बनना बहुत ही ज्यादा अनुकूल साबित होगा। इस दौरान इन जातकों को ढेरों शुभ फ़लों कि प्राप्ति होगी। वहीं, पार्टनरशिप और बिजनेस में लाभ मिलने कि भी पूरी सम्भावना है। दाम्पत्य जीवन में तरक्की हासिल होगी। इसके अलावा करियर में भी ग्रोथ होगी।
कर्क राशि
त्रिग्रही योग का बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में इस समय भाग्य स्थान उदय होगा। साथ ही करियर में भी उन्नति कि प्राप्ति होगी। नौकरी और व्यापार में भी समृद्धि हासिल होगी। आध्यात्मिक उन्नति और यात्रा के योग बनने कि भी पूरी सम्भावना है। साथ ही जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती दिखेंगीं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार पहनें रंगों के कपड़ों को, जीवन भर बरसेगी शिव जी कि कृपा!
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को शुभ फ़लों कि प्राप्ति होगी। वहीं, काम काज में सुभता कि प्राप्ति होगी। व्यापार कर रहे हैँ तो अच्छी डील करने कि पूरी सम्भावना है। वहीं, बेरोजगार लोगों को नौकरी कि प्राप्ति हो सकती है। नौकरी पेशा कर रहे हैँ तो फाइनेंसियल ग्रोथ होने कि पूरी सम्भावना है।