House Door Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के सामने अगर ये 5 चीजें हैँ, तो समझ लें कि इन्हें बहुत ही ज्यादा अशुभ माना गया है। कहा तो वहीं ये भी जाता है कि घर के ठीक सामने अगर ये चीजें रखी हैँ तो व्यक्ति का भाग्य पूर्ण रूप से बिगड़ सकता है। खास बात ये भी है कि वास्तु शास्त्र के जानकारों का भी ये कहना है कि घर के मुख्य द्वार से जुड़ा वास्तु दोष बहुत ही ज्यादा हानिकारक भी हो सकता है।
मुख्य द्वार से जुड़ी ये गलतियाँ नहीं करनी चाहिए भूल कर भी :
• वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि घर के बिलकुल सामने कभी भी मदार के पेड़ को नहीं लगाना चाहिए। वरना कई तरह के वास्तु दोषों को झेलना पड़ सकता है। वहीं, घर में अशुभता का संचार भी बढ़ सकता है।
• घर के मुख्य द्वार के सामने या इसके आस पास कभी भी श्मशान घाट नहीं होना चाहिए। क्योंकि मान्यता है कि अगर घर के मुख्य द्वार के पास या सामने श्मशान घाट है तो नेगेटिविटी बढ़ सकती है।
• वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के मुख्य द्वार के पास या सामने कभी भी गड्ढा नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने से कलह, विरोध व साथ में आर्थिक तंगी भी आपको झेलनी पड़ सकती है। इसलिए इस बात को सदैव ध्यान में रखें कि घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी गड्ढा नहीं होना चाहिए।
• वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार के पास कभी भी लोहे कि कील को नहीं गाड़ना चाहिए, क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। दरअसल, कील में अग्नि का भय रहता है। इसके अलावा परिवार के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
• घर के मुख्य द्वार के समीप कभी भी नल नहीं होना चाहिए। कहते हैँ कि अगर नल टपकता है तो ये वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। वहीं, अगर लगा हुआ है तो इसे जितना हो सके उतनी जल्दी ठीक करवा लें।