बात करें अगर राहु कि तो इसे ज्योतिष शास्त्र में छाया गृह माना गया है। इसका प्रभाव जिस व्यक्ति के ऊपर होगा, उसके जीवन में गहरा असर देखने को मिलेगा। सबसे अहम बात ये है कि राहु कि दशा के समय व्यक्ति को कई तरह कि दिक्क़तें और समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
साथ ही जब भी राहु राशि या नक्षत्र को बदलते हैँ तो इसका असर भी प्रत्येक राशि के जातकों के ऊपर पड़ता है। हाल – फिलहाल में राहु ग्रह होली के त्यौहार के ठीक बाद ही नक्षत्र को बदलने वाले हैँ। 18 मई तक राहु इसी नक्षत्र में रहेंगे। फिर राहु का गोचर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के चतुर्थ चरण में होगा।
उत्तरा भाद्रपद से निकल कर राहु पूर्वा भाद्र पद में प्रवेश करेंगे। राहु के इस नक्षत्र परिवर्तन से आज हम आपको बताएँगे कि कौन सी ऐसी राशियाँ हैँ, जिनके जीवन में सबसे ज्यादा चुनौतियाँ और दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ, जानिए।
मीन राशि
राहु के नक्षत्र परिवर्तन होते ही दिमाग़ में ढेरों नकारात्मक विचार आ सकते हैँ। इन नकारात्मक विचारों कि वजह से जीवन में कई गंभीर परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है। मीन राशि के जातकों को जरूरत से ज्यादा सोंच – विचार करने से बचना होगा। नौकरी कि तलाश कर रहे हैँ तो भी कठोर परिश्रम करना पड़ेगा। इस दौरान जातक हौसला बनाएं रखें और संयम से आगे बढ़ें।
कन्या राशि
रिलेशनशिप हो या वैवाहिक जीवन कन्या राशि के जातकों को काफी ज्यादा सावधानी बरतने कि जरूरत है। राहु के नक्षत्र परिवर्तन कि वजह से छोटी – छोटी बात भी किसी बड़े झगड़े का मुख्य कारण बन सकती है। कन्या राशि के जातकों को इस समय लेन – देन करने से जितना हो सके बचने कि जरूरत है। हाल फिलहाल में कोशिश करते रहें कि स्ट्रेस से कोशों दूर रहें। उपाय के तौर पर तुलसी माँ कि पूजा करें।
मेष राशि
राहु का नक्षत्र परिवर्तन करना जीवन में कई दिक्क़तों को उतपन्न कर सकता है। आर्थिक स्थिति व्यक्ति कि डगमगा सकती है, साथ ही बड़ी धन राशि इसी बीच खर्च भी हो सकती है। इस दौरान आपको वाहन से दूर रहने कि जरूरत है। बिजनेस कर रहे हैँ तो नुकसान भी हो सकता है। उपाय के तौर पर भगवान शिव जी कि अराधना करें।