28 फरवरी से इस राशि में शनि होंगे अस्त, इन राशियों कि होगी बल्ले – बल्ले!

27 और 28 फरवरी कि मध्य रात्रि मतलब आधी रात को 12.09 बजे से ग्रहों में मौजूद सबसे ज्यादा पावरफुल ग्रह कुम्भ राशि में जाकर के अस्त होने जा रहा है। वहीं, 9 अप्रैल कि सुबह 06:37 बजे से फिर इनका जाकर के उदय होगा। खास बात ये है कि ज्योतिष शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि शनि कुम्भ राशि के स्वामी है, इस वज़ह से इनका कुम्भ राशि में अस्त होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो, कुम्भ राशि में अस्त होने के बाद शनि अपनी सबसे कमजोर अवस्था में होंगे, ऐसे में जैसे ही शनि अस्त हो जाएंगे उसके बाद शनि कई राशि के जातकों के लिए शुभ दिन लेकर के आने वाले हैँ।

जान लें कि कहीं आपकी भी तो राशि नहीं है शामिल :

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों को काफी बड़ा आर्थिक लाभ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा करियर में भी ग्रोथ और बरकत होना तय है। नौकरी पेशा कर रहे हैँ तो बरकत होना तय है। इसके अलावा जातकों के द्वारा किए गए हर प्रयास का शुभ लाभ देखने को मिलेगा। अगर कोई अहम और जरूरी नियम लेना चाहते हैँ तो ये उनके लिए भी शुभ समय है।

कर्क राशि 

शनि के ही प्रभाव से कर्क राशि के जातकों को नौकरी पेशा में वृद्धि देखने को मिलेगी। आय में दो गुना तक वृद्धि होगी साथ ही अटका पैसा भी वापस मिल जाएगा। धन आगमन के नए – नए मार्ग दिन प्रतिदिन खुलते जाएंगे। इसके अलावा फॉरेन यानि कि विदेश घूमने भी जा सकते हैँ।

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि मेष राशि के 11 वें भाव में अस्त होने जा रहे हैँ। शनि राशि के ही प्रभाव से मेष राशि के जातकों को नौकरी पेशा में शुभ फल कि प्राप्ति होगी। वहीं, आर्थिक दिक्क़तें भी दूर हो जाएंगी। साथ ही व्यापारियों को भी खूब लाभ होगा।