Shagun Ya Apshagun: छिपकली के घर के भीतर या बाहर दिख जाने के पीछे जैसे कई सारी धाड़नाएं छिपी हैँ। वहीं, गिरगिट के लिए भी कई सारी धाड़नाएं हैँ। गिरगिट को अगर आप देखें तो ये मौके के अनुसार ही अपने रंग को बदलने में माहिर होता है। वहीं, खास बात ये है सनातन धर्म में भी इसे बहुत ही ज्यादा अहम जीवों में स एक माना गया है।
गिरगिट क्या दर्शाता है, जान लें ये बात :
गिरगिट का घर के भीतर प्रवेश कर जाना
बताते चलें कि घर के भीतर गिरगिट का आगमन बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, अगर ये आपके बेड रूम या लिविंग रूम तक आ गया है तो भूल कर भी इसे मारें नहीं बल्कि शांति से भगा दें।
यह भी पढ़ें: जीवन में रहना चाहते हैँ सबसे आगे, तो गलती से भी अपने करीबी लोगों को न बताएं ये बातें!
दूर से गिरगिट दिख जाना
मंगलवार और शनिवार के खास दिन गिरगिट का दिख जाना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। ये दर्शाता है कि आपको जल्द से जल्द आर्थिक लाभ होने वाला है।
गिरगिट का मर जाना
गिरगिट को मरे हुए देख लेना या इसे जान से मार देना ये दोनों ही बहुत ही ज्यादा अशुभ है। कहा जाता है कि गिरगिट जिस भी जगह से मर जाता है वहां नकारात्मक शक्तियाँ फ़ैल सकती हैँ। वहीं, ऐसी जगहों से माँ लक्ष्मी जी भी क्रोधित होकर चली जाती हैँ।
यह भी पढ़ें: 27 फरवरी से इन जातकों कि बदल जाएगी किस्मत, बुध और शुक्र बनाने जा रहें नीच भंग योग!
आपके सामने गिरगिट का रंग बदल जाना
गिरगिट अगर आपके सामने ही रंग बदल रहा है तो ये एक अशुभ संकेतों में से एक है। ये इशारा करता है कि आपको अपने ही लोगों से धोखा मिलने वाला है, जिसके लिए आपको पहले से ही सतर्क हो जाना चाहिए।
गिरगिट का शरीर में गिरना
गिरगिट अगर आपके उपर गिर जाए या शरीर में चढ़ जाए तो ये भी एक तरह का शुभ संकेत होता है। लेकिन बस एक बात का ध्यान रहे कि गिरगिट को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना है।