Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के वास्तु का खासतौर पर परिवार के सदस्यों के ऊपर खास रूप से असर पड़ता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि वास्तु से जुड़ी हर छोटी – छोटी गलतियाँ भारी पड़ सकती हैँ। वहीं, धन से जुड़ी समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैँ। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इन उपायों को नहीं अपनाते हैँ, उनके घर वास्तु दोष लग जाता है और कई तरह कि समस्याएं भी उतपन्न होने लग जाती हैँ।
ऐसे में अगर आप भी जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैँ तो इन वास्तु उपायों के बारे में जान लें:
वास्तु के इन आसान से नियमों के बारे में जान लें:
• वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर में साफतौर पर बाथरूम कि सफाई का ध्यान ज्यादा से ज्यादा रखना चाहिए, ताकि किसी भी तरह का वास्तु दोष न लगे। वहीं, यहाँ मकड़ी के जाले भी भूल कर के नहीं होने चाहिए।
• वास्तु के अनुसार, घर के नल से पानी का लगातार टपकता रहना कोई शुभ संकेत नहीं है। आपको धन हानि हो सकती है। वहीं, अगर ध्यान नहीं देंगे तो कंगाल होते चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इन मूलांक वाले लोगों पर सदैव बरसती है माँ लक्ष्मी जी कि कृपा, जीवन में नहीं होती सुख – समृद्धि कि कमी!
• वास्तु के अनुसार कभी भी बिस्तर के ऊपर बैठ कर के भोजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये अपशगुन होता है। वहीं, माँ लक्ष्मी जी अन्नपूर्णा जी भी क्रोधित हो सकती हैँ
• वास्तु के अनुसार फर्श या दीवारों पर लगातार दरार आना बिलकुल भी अच्छा और शुभ नहीं माना जाता है। ये वास्तु दोष को बढ़ा सकता है।
• वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर के उत्तर दिशा कि ओर गंदगी और कूड़ा कबाड़ नहीं होना चाहिए। वरना धन के देवता कुबेर जी क्रोधित हो सकते हैँ। जिसके चलते आपको कंगाली झेलनी पड़ सकती है।