27 फरवरी से इन जातकों कि बदल जाएगी किस्मत, बुध और शुक्र बनाने जा रहें नीच भंग योग!

Neech Bhang Rajyog 2025: सनातन धर्म में वैदिक पंचाग में सभी दैत्य के गुरु शुक्र को सुंदरता, ऐश्वर्य, धन – संम्पति, समृद्धि आदि का कारक माना गया है। जिस वजह से शुक्र कि स्थिति पर बदलाव का सीधा असर इन खास क्षेत्रों में देखने को मिलता है।

वहीं, दूसरी ओर सभी ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध को बुद्धि, व्यापार, शिक्षा, तर्क – वितर्क आदि का कारक माना गया है। ये दरअसल एक निश्चित अवधि के बाद ही राशि को परिवर्तित करते हैँ। बुध 27 फ़रवरी साल 2025 को बुध गृह मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। ये तो आप भी जानते ही होंगे कि मीन बुध कि नीच राशि मानी जाती है। इसलिए मीन राशि में इन दोनों ग्रहों कि युति से लक्ष्मी – नारायण योग का निर्माण हो रहा है। वहीं, शुक्र के उच्च राशि में होने से बुध का और अधिक असर पड़ेगा। ऐसे में शुक्र और शनि का नीच भंग राजयोग इन जातकों के लिए बहुत ही ज्यादा लकी साबित हो सकता है।

कर्क राशि ( Kark Zodiac)

कर्क राशि में बुध भाग्य के भाव में नीच होने वाले हैँ। वहीं, शुक्र कि वजह से बना नीचभंग राजयोग बहुत ही ज्यादा लाभकारी भी साबित हो सकते हैँ। माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद इन जातकों को प्राप्त हो सकता है। हर एक क्षेत्र में उन्नति और सफलता हासिल हो सकती है। धार्मिक कार्यों में मन लगने कि पूरी उम्मीद है। करियर से जुड़ी सारी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी।

वृषभ राशि ( Vrishabha Rashi)

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध और शुक्र कि युति दरअसल ग्यारवें भाव में होगी। बुध के इस राशि में नीचे होने से बिजनेस में थोड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। परन्तु नीच भंग राजयोग बनने से इस राशियों के जातकों को हर एक क्षेत्र में अपार सफलता और समृद्धि हासिल हो सकती है। सनाज में मान – सम्मान कि वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य करेंगे।