Fengshui Tips: हम हों या कोई और हर एक व्यक्ति कि ये चाहत होती है कि उसके कार्यस्थल में सुकून और शांति बनी रहे। ताकि खुश होकर न केवल काम कर सकें बल्कि आय दिन तरक्की भी करते रहें। ऐसे में फेंगशुई नामक जो कि एक बेहद प्राचीन चाइनीज वस्तु है, ये बहुत ही ज्यादा काम कि साबित हो सकती है। अगर आप फेंगशुई के अनुसार कार्य करेंगे तो माहौल ऑफिस का बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा।
ऐसे में आज हम आपको इन खास तीन चीजों के बारे में जो कि फेंगसुई से जुड़ी हैँ। वहीं इसमें डिटेल में इन तीन चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अगर आप ऑफिस में लटकाते हैँ तो शुभ फ़लों कि प्राप्ति होती है।
• विंड चाइम ( Wind Chime)
विंड चाइम का इस्तेमाल आप वातावरण में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए कर सकते हैँ। इसे आपको फेंगसुई वास्तु के अनुसार ऑफिस कि खिड़की में लटकाना है। इसके मधुर संगीत से वातावरण में शांति बरकरार रहती है। साथ ही ये धन को भी अपनी ओर आकर्षित करने में मददगार साबित होता है। ऑफिस से जुड़े प्रत्येक नकारात्मक दोषों को ये जड़ से खत्म कर देता है।
• पीतल से बना कछुआ ( Brass Turtle)
कछुआ दरअसल फेंगसुई वास्तु के अनुसार भी सफलता और उन्नति का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने कार्य स्थल में तरक्की और उन्नति कि प्राप्ति करना चाहते हैँ तो पीतल से बना कछुआ रख सकते हैँ। खास बात ये है कि पीतल से बना कछुआ जीवन में स्थिरता लेकर के आता है। वहीं, इसे अगर आप ऑफिस कि टेबल में पानी के कटोरे के भीतर भरकर रखते हैँ तो विशेष रूप से फायदा पंहुचाता है।
• लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा कि एक छोटी सी मूर्ति अगर ऑफिस में रखते हैँ तो फेंगसुई के अनुसार ये बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा कि मूर्ति घर या ऑफिस में रखने से समृद्धि और खुशहाली बढ़ती जाती है। खास बात ये है कि इस मूर्ति को पास में रखने से आपका मूड भी तरो ताज़ा बना रहता है। वहीं, मानसिक शांति के अलावा आत्मविश्वास भी बढ़ता जाता है।