Holi 2025: होली का त्यौहार आने वाला है। साल 2025 में 14 मार्च के दिन होली मनाई जाएगी। इस त्यौहार कि खासियत ये है कि वृंदावन – ब्रज में खास रूप से बड़े ही धूम – धाम के साथ इसे मनाया जाएगा। इस त्योहार को और खास बनाने के लिए और जीवन में समृद्धि और धन प्राप्त करने के लिए ये छोटा सा उपाय कर सकते हैँ। जो की बहुत ही ज्यादा काम का साबित होगा।
आपने भी देख रखा होगा कि वैसे तो कि कुछ लोग तुलसी के पौधा अगर पूरी तरह से सूख जाता है, तो इसे तुरंत ही घर से बाहर कर देते हैँ। ये समझ कर कि सूखे हुए पौधे घर में नकारात्मकता बढ़ाने का काम करते हैँ। जबकि ऐसा करना किसी भी अशुभता से ज्यादा कम नहीं होता है।
ज्योतिषविदों के अनुसार मानें तो होली के त्यौहार में सूखी हुई तुलसी के कुछ उपाय हैँ जो कि बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होतें हैँ। सूखी हुई तुलसी में दिव्यता के सम्पूर्ण गुण शामिल होते हैँ।
ऐसे में आपको इन उपायों के बारे में जरूर पता होना चाहिए:
• ज्योतिषविदों कि अगर मानें तो सूखी हुई तुलसी कि पत्तियों को एक लाल कपड़े में बांध दें फिर इसे ऐसे स्थान पर रख दें, जहाँ पर आप धन या सोना रखते हों, ये बहुत ही ज्यादा उत्तम होता है। वहीं, ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी बरसती है।
सूखे हुए तुलसी कि पत्तों कि महक आपके घर में सुख, सम्पन्नता और समृद्धि के संचार को दो गुना तक अधिक बढ़ावा देती है। जिससे कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और साथ ही आर्थिक समस्या भी दूर होती जाती है।
• अगर आपने भी अपने घर में बाल गोपाल कि स्थापना की है तो प्रत्येक दिन सुबह ज़ल में तुलसी की सूखी पत्तियों को डाल कर उनकी प्रतिमा को स्नान कराएं। शुभ परिणाम की प्राप्ति होगी।
• स्वयं भगवान विष्णु जी को भी तुलसी जी की पत्तियों से बहुत ही ज्यादा स्नेह है। इसलिए भगवान विष्णु जी को आप इस मिठाई में मिला कर भगवान को भोग लगा सकते हैँ शुभ फ़लों की प्राप्ति होगी।
*वहीं, जानकारी के लिए ये तक बताते चलें की तुलसी की एक पत्ती का इस्तेमाल आप तक़रीबन 21 दिन तक भगवान श्री कृष्ण समेत माँ लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी को भोग लगाने के लिए प्रसाद के रूप में कर सकते हैँ।