What is Airbag: दुनिया भर के सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों को अब मार्केट में पहले से अधिक सेफ्टी फीचर के साथ जोड़कर लॉन्च किया जा रहा है ताकि उसे चलाने वाले और उसने बैठने वाले लोगों की सुरक्षा किया जा सके. क्योंकि आज के समय में सड़क हादसे इतने अधिक बढ़ चुके हैं की हर रोज भारत जैसे देश में हजारों की संख्या में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.
जहां सड़क हादसे में कुछ लोगों की जान तक चल जाती हैं. ऐसे में कंपनियां लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब नए-नए फीचर और सेफ्टी फीचर के साथ गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं. उन्हीं फीचर में एक एयरबैग भी शामिल है क्या आप इसके बारे में जानते हैं अगर नहीं तो लिए आज हम जानते हैं कि क्या है एयरबैग और कैसे करता है काम?
क्या है Airbag?
एयर बैग एक बड़े बैलून के आकार का गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट डोर के बगल में दिया गया सेफ्टी फीचर होता है. जिसका काम हादसे के दौरान गाड़ी चालक और फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर की जान को सुरक्षा पहुंचाना होता है. एयरबैग को 2019 में सरकार की ओर से सभी व्हीकल निर्माता कंपनियों को आदेश दिया गया था कि सभी मॉडल की गाड़ियों को बिना एयरबैग के मार्केट में लॉन्च नहीं किया जा सकता है. जिस पर कंपनियों ने तेजी से काम किया और आज के समय में एक दो नहीं बल्कि 6 एयरबैग के साथ गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है.
Airbag का क्या काम?
दरअसल, इस सेफ्टी फीचर का मुख्य काम हादसे के दौरान स्टेरिंग और फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर के छाती सर और हाथ की सुरक्षा करना होता है. ताकि पीछे या आगे की तरफ से टक्कर मारने वाली गाड़ी की वजह से पैसेंजर या चालक को हादसे में ज्यादा चोट ना आए और उनकी जान भीबची रहे. एयरबैग कब खुलता है जब गाड़ी के आगे या पीछे की तरफ से टक्कर लगता है तो इसमें लगा हुआ सेंसर काम करने लगता है. जिसकी वजह से एयरबैग खुलकर लोगों के छाती या माथे पर पुश कर देता है और लोग उसी जगह पर अस्थाई रूप से बैठे रह जाते हैं.