200cc Bike’s in India: आज के समय में हर किसी को एक मजबूत इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक पसंद है. ऐसे में कंपनियां भी 100 सीसी से लेकर 200 सीसी 350 सीसी के बाइक्स को मार्केट में बेहतर परफॉर्मेंस और कंफर्ट के साथ लॉन्च करते हैं, बाइक बाजार में हर रोज लोगों के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट होता रहता है कोई ना कोई कंपनी किसी न किसी वेरिएंट या ने बाइक्स की एंट्री मार्केट में करती रहती है. अगर आप अपने लिए 200 सीसी वाले बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपके लिए 3 ऐसी बेस्ट बाइक ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं कीमत भी आपके बजट में फिट बैठ जाएगा.
Bajaj Pulsar NS200
200 सीसी सेगमेंट में पहली मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS200 है. ये बाइक 199.5cc की मजबूत इंजन 24.13bhp की पावर और 18.74Nm का पीक टार्क जनरेट करता है. जो 6-स्पीड गियरबॉक्स है और इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि किसी 1 लीटर पेट्रोल चलाया जा सकता है और इसे आप 1.70 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
Hero Xtreme 200R
अगली बाइक हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 200R है जिसे 88,000 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. हीरो की इस स्टाइलस बाइक में 200cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन जोड़ा गया है जो कि 18.3 बीएचपी की पावर और 17.1 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है इसके अलावा इस बाइक को नए डायमंड फ्रेम पर बेस्ड तैयार किया गया है.
Honda CB 200X
होंडा मोटर्स की यह एक एडवेंचर टूरिंग बाइक है. जिसे मार्केट में 184.40 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है. जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. वहीं इसकी माइलेज को लेकर ARAI के मुताबिक, 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.79 लाख रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना पड़ेगा.