23 हजार देकर आज ही घर लाएं Jawa 350 बाइक, बस इतने का बनेगा मंथली EMI

Jawa 350 Down Payment: भारतीय बाइक बाजार में अपनी क्लासिक लुक और युवाओं के बीच सबसे अधिक पसंद रहने वाली रॉयल एनफील्ड का क्रेज तो मार्केट में है ही लेकिन अब रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए जावा भी कसर नहीं छोड़ रहा है, क्योंकि आए दिन कंपनी नए वेरिएंट को बेहतर माइलेज के साथ क्लासिक लुक बेहतर डिजाइन और शानदार फीचर के साथ लेस कर मार्केट में लॉन्च करता है.

ऐसे में जावा की जावा 350 बाइक का डिमांड मार्केट में है इस बाइक को इसके क्लासिक लुक और बेहतर डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स और माइलेज को लेकर पसंद किया जाता है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास बजट नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे आप केवल ₹23000 की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं यह खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल रहा है.

कीमत और डाउन पेमेंट

अगर आप जावा 350 बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 लाख 26 हजार 903 रुपए का खर्च उठाना होगा. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 23 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर 36 महीने यानी 3 साल तक 9% ब्याज दर लोन कराने पर 6, 684 रुपए की मंथली के साथ खरीद सकते हैं.

इंजन और माइलेज

इस क्रूज़र जावा 350 बाइक में 334 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है है जो 22.5 पीएस की पावर और 28.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और 13.2 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है. जबकि इसके माइलेज को लेकर दावा है कि, इसे 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं.

सस्पेंशन व ब्रेक्स सिस्टम

जावा की इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक्स और पीछे की तरफ ड्रम और डिस्क ब्रेक्स का ऑप्शन मिल जाता है.

Jawa 350 के फीचर्स

जावा 350 बाइक में मिलने वाले फीचर की बात करें तो, इस बाइक में डोम-शेप्ड हेडलैंप, बल्ब टाइप लाइटिंग सिस्टम, इज़ी-टू-रीच हैंडलबार, विंटेज स्टाइल फेंडर और ओडोमीटर रीडिंग के लिए पुराने स्टाइल का एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही स्मॉल डिजिटल इनसेट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.