Royal Enfield Bullet 350: भारतीय सड़कों पर मॉडर्न जमाने में भी Royal Enfield की बाइक्स खूब लाइक की जाती हैं, जिनकी खरीदारी को लोगों में काफी उतावलापन रहता है. ग्रामीण हल्कों से लेकर शहरों तक में इस बाइक की खरीदारी को लोग खुश रहते हैं. क्या आपको पता है Royal Enfield की Bullet 350 बाइक आज बहुत महंगी है.
अगर 39 साल पहले की बात करें तो यह बाइक बहुत सस्ती मिल जाया करती थी. आज के सामान्य स्मार्टफोन से भी कम कीमत Royal Enfield Bullet 350 की थी. यह सुनकर शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन सौ फीसदी सच है. सोशल मीडिया पर एक 39 साल पुराना बिल रहा है. इस बिल में 39 साल पहले बाइक की कीमत बहुत कम होने का दावा किया जा रहा है. इस पर लोग कमेंट करके मजे भी ले रहे हैं.
Royal Enfield Bullet 350 का बिल वायरल
Royal Enfield Bullet 350 का 39 साल पुराना बिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको सच में यकीन नहीं होगी. यह बिल साल 1986 का बताया जा रहा है. बिल में Royal Enfield Bullet 350 बाइक की कीमत कुल 18,700 रुपये लिखा हुआ है. बिल को देखकर लोग यकीन नहीं मान रहे.
इसे झारखंड के बोकारो में संदीप ऑटो कंपनी नाम के डीलर ने जारी किया है. इस बिल में आप देख सकते हैं कि बाइक का नाम एनफील्ड बुलेट ही लिखा है. उस समय बुलेद मोटरसाइकिल का यूज थानों में भी खूब किया जाता है. पुलिस के जवान गश्त मारने के लिए Royal Enfield Bullet का यूज करते थे. आवाज सुनते ही लगता था कि गांव और गली में पुलिस आ गई है, लेकिन आज कल्चर काफी बदल चुका है.
मौजूदा समय में Royal Enfield Bullet 350 की कितनी कीमत
वर्तमान में भी Royal Enfield Bullet 350 के बहुत दीवाने हैं, जिसके लिए लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं. क्या आपको पता है कि Royal Enfield Bullet 350 की मौजूदा कीमत कितनी अधिक है. हाल में Royal Enfield Bullet 350 की खरीदारी करने को दांत कखट्टे करने पड़ते हैं. शोरूम पर इसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. इसके माइलेज की बात करें तो 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक रखा गया है.