7 Seater Car Under 10 lakh: देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी कार उपलब्ध है। इसी के साथ में आज के समय हर व्यक्ति अपनी फैमिली के लिए बड़ी और फीचर कार लेने का विचार करते हैं, तो हम आपके लिए लाय हैं 10 लाख के अंदर आने वाली टॉप कार जिसमें आपको बेहतरीन फीचर भी देखने को मिल जाते है। वही कुछ तो अभी न्यू लॉन्च हुई है। आगे इस पोस्ट के बारे में आपको और सभी जानकारी दी गयी हैं।
Renault Triber
हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाली एक सेवन सीटर कर की बात करें तो यह रीनॉल्ट कंपनी की triber कार है, यह रेनाल्ट कंपनी की तरफ से आने वाली एक 7 सीटर गाड़ी है। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाती है। वही बात करें तो बेहतर इन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ में इंफॉर्मेंटल सिस्टम जैसे सुविधा इसमें मिलती है। वही बात करे तो यह 6 लाख रुपया से इसकी कीमत शुरू हो जाति है।
Maruti Eartiga
हमारी लिस्ट में दूसरी 7 सीटर कार के बारे में जाने तो यह मारुति कम्पनी की आर्टिग है,जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और भी देखने को मिल जाती है। वही बात की जाए तो इस कार की सीट भी काफी आराम दायक है और इसे युवा द्वारा पसंद भी किया जाता है। वही बात की जाए तो यह मार्केट में पेट्रोल और सीएनजी विकल्प इंजन विकल्प के साथ में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में 8.84 लाख रुपया से इसकी कीमत शुरू हो जाति है।
Maruti Eeco
हमारी लिस्ट में आने वाली तीसरी 7 सीटर कर जो की 10 लाख के बजट में आती है, इस गाड़ी का नाम मारुति ईको है इसे भारतीय युवा द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है और यह गाड़ी भारतीय बाजार में पेट्रोल और सीएनजी दो इंजन विकल्प के साथ में लॉन्च की गई थी। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी में आपको साथ बेहतरीन बैठने के लिए सीट दी जाती है। बात की जाए इस गाड़ी की कीमत की तो इसकी स्टार्टिंग कीमत 5.44 लाख रुपया से हो जाती है।