महिंद्रा थार से अधिक कीमत में लॉन्च हुई Ducati Monster SP जैसी धांसू बाइक, जाने कीमत और फीचर्स

Ducati Monster SP: आजकल हमारे देश में कई बाइक निर्माता कंपनियां है जो स्पोर्ट्स बाइक्स का निर्माण करती है। लेकिन इन सभी में डुकाटी इंडिया की और से लॉन्च की गयी Ducati Monster SP देश की सबसे नेकेड स्पोर्ट्स बाइक में से एक है। जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है।

यह टॉप-ऑफ-द-रेंज डुकाटी मॉन्स्टर है, जो ज्यादा ट्रैक-सेंट्रल है। डुकाटी मॉन्स्टर एसपी की कीमत भारत में 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इतनी अधिक कीमत में तो आप एक थार कार भी खरीद सकते है। इस Ducati Monster SP बाइक को अगर आप खरीदना चाहते है तो फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है। चलिए जानते है इसके इंजन और फीचर्स के बारे में।

Ducati Monster SP में मिलेगा पावरफुल इंजन

अब दोस्तों, बात अगर Ducati Monster SP के इंजन की बात करें तो कंपनी ने 937cc की क्षमता का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर के साथ, यह बाइक दमदार एक्सीलरेशन और स्मूद गियर शिफ्टिंग प्रदान करती है। हल्के चेसिस और बेहतरीन वेट डिस्ट्रीब्यूशन के कारण Monster SP बेहतरीन हैंडलिंग और हाई-परफॉर्मेंस राइडिंग एक्सपीरियंस देती है।

Ducati Monster SP के स्पेसिफिकेशन

डुकाटी इंडिया ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में काफी एडवांस फीचर्स दिए है। जिसमे सबसे पहले आपको फुल-LED लाइटिंग के साथ ही 4.3 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ में तीन स्तरों के साथ कॉर्नरिंग ABS, तीन राइडिंग मोड्स, DTC के 8 लेवल, DWC के 4 लेवल और एडजेस्टमेंट के तीन स्तरों के साथ लॉन्च कंट्रोल है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें स्पोर्ट, रोड और वेट शामिल है। वहीं, आपको इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), विली कंट्रोल, पावर मोड्स और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Ducati Monster SP की कीमत

अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ducati ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर बाइक Monster SP को 15.95 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं इसका स्टैंडर्ड मॉडल ₹12.95 लाख में उपलब्ध है। रॉयल लुक, पावरफुल इंजन एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्पोर्ट्स बाइक खरीदने वाले लोगो के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।