Honda CB500X: एडवेंचर करने वाले लोग अक्सर कार से ज्यादा बाइक से करना पसंद करते है। अगर आप भी एक एडवेंचर टूरिंग बाइक की तलाश में है तो Honda की CB500X बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। जिसमे की आपको दमदार परफॉर्मेंस और आरामदायक राइडिंग मिलती है। इसके अलावा, इसमें फुल-LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
होंडा कंपनी हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करती आ रही है। यह Honda CB500X एडवेंचर टूरिंग बाइक भी सबसे खास है। जिसे भारतीय बाजार में दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया है और इसे आप 6,87,386 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में अपनी बना सकते है। और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं तो इसे हर महीने रूपए की EMI पर भी खरीद सकते है।
Honda CB500X इंजन और पॉवर
दोस्तों, सबसे पहले इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करे तो आपके इस्तेमाल के लिए इसमें 471.03 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसआई पैरेलेल ट्विन इंजन दिया गया है। जो की 47.58 पीएस की पावर और 43.2 एनएम का टार्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया गया है। CB500X का इंजन खासतौर पर एडवेंचर टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे हाईवे और ऑफ-रोड कंडीशंस में भी यह बाइक दमदार परफॉर्मेंस देती है।
Honda CB500X के बेहतरीन फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करे तो Honda CB500X जैसी टूरिंग बाइक में काफी ऑफ-रोडिंग के लिए काफी शानदार फीचर्स मिलते है। जिसमे आपको सबसे पहले फुल एलईडी लाइटिंग, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, इंजन टेम्प्रेचर इंडिकेटर, होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम, हज़ार्ड लाइट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, पास स्विच और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते है। साथ ही बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ होंडा प्रोलिंक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं।
Honda CB500X की कीमत
अगर आप एडवेंचर पर जाने के शौकीन है और अपने लिए कोई ऑफ-रोडिंग बाइक ढूंढ रहे है तो Honda CB500X एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इंडियन मार्केट में इसे होंडा कंपनी ने सिंगल स्टैंडर्ड वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन दिनों बाजार में यह Kawasaki Versys 650 और Benelli TRK 502 जैसी बाइक्स को टक्कट दे रही है।