दिव्यांग जानों के लिए बेस्ट है ये Electric Scooter, कीमत भी कम

 

Amo Electric Jaunty 3w : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अमो मोबिलिटी की ओर से दिव्यांग जनों और बुजुर्गों को देखते हुए बनाया गया है जो बाकी दो पहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही है. लेकिन इसमें दिव्यांगजनों को सुविधा के लिए तीन टायर का इस्तेमाल किया गया है. अगर आप भी किसी दिव्यांगजन व्यक्ति को थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं या अपने लिए खरीदने की सोच रहे हैं तो सिंगल चार्ज में 75 से 100 किलोमीटर रेंज वाली Amo Electric Jaunty 3w इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं और इसकी कीमत भी 81,669 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है.

बैटरी, मोटर और वारंटी

दोस्तों यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.56 किलोवाट की लेड एसिड पावरफुल बैटरी पाक के साथ 249 w के Brishkess DC हब मोटर के साथ 1 साल की वारंटी के साथआता है. इसमें लगी हुई बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लग जाता है और यह स्कूटर 3 साल और 30000 किलोमीटर की वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है. यानी अगर 3 साल या फिर 30000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बीच अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी आती है तो इसमें सुधार कंपनी की ओर से किया जाएगा.

25km/hr की है टॉप स्पीड

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चला सकते हैं और इसके माइलेज को लेकर कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसे एक बार के फुल चार्ज में 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि अगर आपके आसपास चार्जिंग पॉइंट नहीं है तो इसे आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं.

कैपेसिटी देखें

इसके अलावा इसकी लंबाई 1780mm, ऊंचाई 1108 mm, चौड़ाई 700 mm के अलावा सैडल हाइट 730 mm और 150 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसकी कुल वजन क्षमता 230 किलोग्राम की है.

Amo Electric Jaunty 3w के फीचर

अगर हम इस थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर की बात करें तो बेहतर लाइटिंग सिस्टम के लिए एलइडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब इंडिकेटर के साथ डीआरएलएस और लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है. जिसकी मदद से बैटरी डिस्चार्ज होने से पहले ही आपको अलर्ट कर दिया जाएगा इसके साथ इसमें फास्ट चार्जर और 18 डिग्री ग्रेडिबिलिटी के साथ डिजिटल स्पीड मीटर डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर दिए गए हैं.