आ गई मार्केट में फैमिली फ्रेंडली Ather Rizta स्कूटर, देखें कीमत और खासियत

Ather Rizta Scooter: आज के समय में लोग अपने बजट के हिसाब से एक फैमिली फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी अपने लिए एक कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में मौजूद Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं.

यह स्कूटर दो वेरिएंट एस और जेड और 5 कलर ऑप्शन दो सिंगल-टोन (व्हाइट और ग्रे) और तीन ड्यूल-टोन (ब्लू, ग्रीन और ग्रे) में आता है. इसे आप 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर 1.45 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स और माइलेज पर नजर डालते हैं..

बैटरी पैक, मोटर व रेंज

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर 450एक्स वाली 4.3 किलोवॉट मोटर और वेरियंट एस में 2.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जो सिंगल चार्ज में 123 किलोमीटर की रेंज पूरा करता है. जबकि इसे जेड वेरिएंट में 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक जोड़ा गया है जो फुल चार्ज में रेंज 160 किलोमीटर की दूरी तय करता है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे डिस्क ब्रेक्स और पीछे ड्रम ब्रेक्स जोड़ा गया है.

फीचर

एथर रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइट्स, 7-इंच एलसीडी स्क्रीन, फुल कलर टीएफटी कंसोल के साथ 450एक्स वाले कई फीचर्स मिल जाते हैं, जिनमें हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट इको मोड, फॉल ‘मैजिक ट्विस्ट’ और रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर मौजूद है.