जाने कौन कौन से फीचर मिलते हैं Audi A4 कार में और इसकी कीमत

Audi A4 : भारतीय बाजार में अगर आप भी अपने लिए एक लग्जरी कार लेने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऑडी कंपनी की A4 कार लाए हैं। जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी के सुविधा और बेहतरीन लुक इस कार में आपको दिए जाता है। वही यह एक बहुत पॉपुलर और शानदार कार है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी अपने लिए यह कार लेने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। आगे इस कार की और जानकारी दी गई है। 

Audi A4 कार फीचर और सुविधा 

इस कार के फीचर सुविधा के बारे में जाने तो इस कार में आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते है, जैसे एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में 10.25 इंच की टच स्क्रीन इनफॉर्मेंटल सिस्टम, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, शानदार वायर लेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, बेहतरीन कंफर्टेबल और वेंटिलेटेड सीट, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे बहुत सी सुविधा इस कार में आपको दी जाती है। 

Audi A4

Audi A4 इंजन और पावर 

ओडी की इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन कम्पनी द्वारा ऑफर किया जाता है और यह इंजन 1984 सीसी का 2.0l TFSI पेट्रोल इंजन इसमें आपको दिए जाता है। वही बात करे तो यह इंजन 207 बीएचपी की पावर और 320 Nm की टॉर्क पावर जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो इसमें आपको 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा इसमें आपको दी जाती है। वही बात करे तो यह कार की टॉप स्पीड कम्पनी द्वारा 241 kmph की बताई गई है। 

Audi A4 कीमत की जानकारी 

इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ध्यान दे यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। इस कार के शुरू आती वेरिएंट 46 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 55.86 लाख रुपया इसकी एक्स शोरूम कीमत है। इस कार में आपको बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको कई वेरिएंट भी देखने को मिलते है। 

Audi A4 माइलेज 

ओडी की इस कार के माइलेज की बात करे तो यह कम्पनी यह दावा करती है कि 14 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है।