Audi RS5 कि इस कार को क्यों किया जाता इतना पसंद, जाने इसकी कीमत और शानदार फीचर

Audi RS5 : ऑडी की तरफ से आने वाली एक और लाजवाब कार जिसका नाम ऑडी की RS5 कार है,यह कार भारतीय मार्केट में पेट्रोल वेरिएंट के साथ में आती है। वही इस कार के बारे में जाने तो यह एक बहुत ज्यादा पॉपुलर कार है, जिसमें आपको बहरीन लुक कम्पनी द्वारा दिए जाता है, वही इस गाड़ी में आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी सुविधा और फीचर दिए जाते हैं वहीं इसमें आपको सेफ्टी फीचर में एयरबैग जैसे सुविधा भी देखने मिलते हैं। वही बात करी जाए तो यह फुली ऑटोमेटिक स्पोर्ट्स कार है। तो चलिए इसके बारे में जानते है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Audi RS5 फीचर और सुविधा 

ऑडी की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में देखा जाए तो इसमें आपको कोई बेहतरीन फीचर देखने में मिलते हैं जैसे एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम वायरलेस चार्जिंग यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शानदार कंफर्टेबल सेट एयर कंडीशनर की सुविधा बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम नेविगेशन सिस्टम का अलर्ट और एसएमएस अलर्ट विकल्प पावर विंडो, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, शानदार डिस्प्ले जैसे सुविधा इसमें आपको दी जाती है। 

Audi RS5 इंजन विकल्प 

इस गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन इसमें आपको देखने को मिल जाता है और यह इंजन 2894 सीसी का इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन 443 बीजेपी की पावर और 600Nm की टॉर्क पावर जनरेट करके दे देती है। वही बात की जाए तो इसमें आपको 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा इसमें आपको दी जाती है। इस इंजन के साथ में इस गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर की बताई गई है। 

Audi RS5 क़ीमत और वेरिएंट 

इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में लॉन्च की गई थी। इस गाड़ी के पहले वेरिएंट की कीमत 1.12 करोड़ रुपया है। इस कार के दूसरे वेरिएंट की बात करे तो इस कार के दूसरे वेरिएंट की कीमत भी 1.12 करोड़ रुपया है। वही बात की जाए तो इस कार में बेहतरीन कलर ऑप्शन इसमें आपको दिए जाता है। 

Audi RS5 माइलेज

ऑडी की इस कार के माइलेज की बात की जाए तो ऑडी कम्पनी यह क्लेम करती है कि यह कार आपको 8 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है। वही इस कार में बेहतरीन एलॉय व्हील इसमें आपको दिए जाता है।