Benelli TRK 502X 2025: हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन है और 500cc सेगमेंट में कोई बाइक खरीदना चाहते है, तो Benelli TRK 502X आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह एडवेंचर टूरिंग बाइक खासकर ऑफ-रोड और लोंग-राइडिंग के शौकीन लोगो के लिए डिज़ाइन की गयी है।
स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी बेनेली की और से लॉन्च की गयी इस TRK 502X बाइक में मजबूत बिल्ड क्वालिटी और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दी गयी है। बाइक में आपको अन्य बाइक्स के मुकाबले काफी मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलते है। इस साल 2025 में बाइक को भारतीय बाजार से 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर सकते है। आइये बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी देते है।
Benelli TRK 502X 2025 इंजन और माइलेज
इस एडवेंचर टूरर बाइक में दिए जाने वाले इंजन की बात करे तो BS6 बेनेली TRK 502X में 500cc का इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। जो की 47.5PS की पावर और 46Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। माइलेज की बात करे तो यह लगभग 25-30 किमी/लीटर तक हो सकता है।
Benelli TRK 502X 2025 के शानदार फीचर्स
आज के युवाओ को पसंद आये ऐसे सभी फीचर्स आपको इस बाइक में मिलते है। सबसे पहले Benelli कंपनी ने LED हेडलाइट्स, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नक्कल गार्ड्स और लंबी विंडस्क्रीन जैसे एडवेंचर फ्रेंडली जैसे फीचर्स दिए है। इसके अलावा, बाइक में 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, डुअल-चैनल ABS और प्रीमियम सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। हाईवे और ऑफ-रोड दोनों रास्तों पर यह आपको काफी आरामदायक राइड देती है।
Benelli TRK 502X 2025 की कीमत
अगर आप अधिकतर बाइक से एडवेंचर पर जाते रहते है और अपने लिए कोई बाइक खरीदना चाहते है तो Benelli TRK 502X एक सही ऑप्शन हो सकती है। जिसकी कीमत कंपनी ने भारतीय मार्केट में 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, ध्यान दें कि कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं। इतनी अधिक कीमत के साथ अगर आप इसे नगद नहीं खरीद सकते है तो फाइनेंस की मदद से सकते है।