Benling Aura कम कीमत में मिलेगा ज्यादा शानदार रेंज, जाने इस स्कूटर के बारे में

Benling Aura : भारतीय बाजार की एक और शानदार स्कूटर जिसका नाम बेनलिंग औरा है, यह एक बहुत ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको बवाल डिजाइन और लुक कम्पनी द्वारा दिया जाता है। इसके साथ में यह आपको एक अच्छी खासी पावर और स्पीड प्रोवाइड करती है। इसमें आपको कई बेहतरीन कलर ऑप्शन भी मिल जाते है। ध्यान से तो स्कूटर को नॉर्मल इंसानों के लिए बनाया गया है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

Benling Aura फीचर 

बेनलिंग ओरा की इस बाइक के फीचर सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाता है, वही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थीम अलर्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, अंदरसीट, 720 वाट आउट पुट, वही इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी कंपनी द्वारा इसमें आपको दिया जाता है। वही आगे की तरफ इसमें एलईडी लाइट एलईडी लाइट एंड सिंगल लैंप जैसे सुविधा भी मिल जाती है। 

Benling Aura इंजन 

इस गाड़ी के इंजन की बात करी जाए तो इसमें आपको कंपनी द्वारा 3.2kw की बैटरी इसमें आपको दी जाती है और यह इंजन के साथ में यह आपको कंटिन्यू पावर 52 kph की दे सकती है। वही इस स्कूटर को चार्ज होने में भी 4 घंटे का समय लगता है। वही यह एक बार फूल चार्ज होकर यह आपको एक अच्छी खासी रेंज भी दे सकती है। 

Benling Aura प्राइस 

बेनलिंग की तरफ से आने वाली इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसको भारतीय बाजार में सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर की कीमत 1.22 लाख रुपया इसकी कीमत है। वही इसको भारतीय बाजार में कई और कलर ऑप्शन भी मिल जाते है। 

Benling Aura रेंज और सस्पेंशन 

इस स्कूटर के रेंज की बात करी जाए तो यह कंपनी यह दावा करती है कि यह एक बार में फुल चार्ज होकर आपको 120 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे देती है।