मार्केट में मौजूद ये बेहतर माइलेज और कम कीमत वाली बाइक्स, जो लोगों की जेब पर नहीं बनती बोझ

 

Best Affordable Bike’s: देश भर में पिछले दो सालों से लगातार बड़ी हुई पेट्रोल की कीमत आज भी लोगों को परेशान कर रही है और हर रोज लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले लोगों की जेब ढीली होती जा रही है. ऐसे में लोग अपने लिए कम बजट के साथ कम ईंधन खपत में बेहतर माइलेज ऑफर करने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं. मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर और होंडा जैसी बड़ी कंपनियों के बाइक्स जो कम कीमत के साथ कम ईंधन खपत में बेहतर माइलेज ऑफर करते हैं उनकी मौजूदगी है और आज हम ऐसे ही कुछ बाइक्स के बारे में बात करने वाले हैं. जिन्हें आप अगर खरीदने हैं तो आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाएगा.

Hero Hf Delux

इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ डीलक्स (Hero Hf Delux) बाइक का नाम आता है जो अपनी माइलेज के लिए पसंद की जाती है और कंपनी का दावा है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं. रही बात इसके कीमत की तो इसे 65,630 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो की अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग तय की गई है.

Hero Hf 100

दूसरी बाइक भी हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ 100 (Hero Hf 100) है जो अपनी जबरदस्त माइलेज के साथ कम बजट में आती है. इस को लेकर कंपनी का दावा है कि इस 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और इसे खरीदने के लिए आपको 59,018 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत खर्च करना होगा.

Honda Shine

कम कीमत और बेहतर माइलेज वाली बाइक की लिस्ट में होंडा शाइन (Honda Shine) का भी नाम है, जिसे मार्केट में 66,990 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. यह बाइक माइलेज के मामले में प्रति लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

TVS Radeon

अगली बाइक टीवीएस मोटर की TVS Radeon है जिसे आप केवल 70,720 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इस बाइक में 109.7 cc, 4-स्ट्रोक BS-VI इंजन जोड़ा गया है और माइलेज के मामले में इसे 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं.