Best Bikes for Long Rides in India: बेस्ट बाइक लॉन्ग राइड के लिए,जाने फीचर और कीमत

Best Bikes for Long Rides in India: नमस्कार दोस्तों बात की जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक नई बाइक अभी के समय में हर कंपनी लॉन्च कर रही है। वहीं कुछ स्पोर्ट्स बाइक है तो कुछ साधारण बाइक है। वही के सभी में अभी के लोगों द्वारा लॉन्ग राइड के लिए बाइक बहुत ज्यादा चर्चा में आ रही है। इसलिए हम आपके लिए बेस्ट लॉन्ग राइड बाइक लाई है जिस पर आप आराम से लंबी दूरी भी तय कर सके। आगे इन सभी बाइक की और सभी जानकारी दी गई है। 

Royal Enfield Himalaya 

हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाली बेहतरीन लॉन्ग राइड बाइक के बारे में जाने तो यह रॉयल एनफील्ड कंपनी की हिमालय बाइक है। इस बाइक में आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा 450 सीसी का लिक्विड एयर कूल्ड इंजन इसमें दिए जाता है। वही इस बाइक में नेविगेशन सिस्टम, मेप, कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन जैसे फीचर भी देखने को मिल जाता है। वही बात करे तो यह बाइक के साथ आप आराम से लंबी दूरी भी तय कर सकते हैं। इस गाड़ी की स्टार्टिंग कीमत 2.85 लाख रुपया से शुरू हो जाति है। 

Hero XPulse 200

हमारी लिस्ट में दूसरी लॉन्ग राइड बाइक की बात करे तो यह हीरो कम्पनी की एक बहुत शानदार बाइक है जो कि मार्केट में काफी प्रसिद्ध भी है। यह बाइक में आपको 199 सीसी का इंजन दिए जाता है। वही इस इंजन के साथ में यह अच्छी पावर जनरेट करके दे देती है। वही बात की जाए तो इस बाइक में भी आपको कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट ऑप्शन जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत1.52 लाख रुपया से शुरू हो जाति है। 

BMW G 310 GS 

देखा जाए तो तीसरे नंबर पर आने वाली और लॉन्ग टूर के लिए बाइक की बात करें तो यह बीएमडब्ल्यू की G 310 बाइक है। यह बाइक अपने धांसू लुक और कलर ऑप्शन की वजह से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। देखा जाए तो लोग राइड के लिए इसमें 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन ही इस बाइक में दिए जाता है। जिसके साथ में यह आपको बेहतरीन माइलेज भी प्रोवाइड कर देती है। इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत 3.30 लाख रुपया से शुरू हो जाति है। इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर सुविधा भी देखने को मिल जाती है।