Best Ground Clearance Car Under 10 lakh: धाकड़ 10 लाख में उची कार

Best Ground clearance Car : देखा जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी बेहतरीन कार वाली और शानदार कार है, इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की भी सुविधा मिल जाती है। वही बात की जाए तो सभी लोगों द्वारा एक प्रॉब्लम बहुत आती है कि लोगों को 10 लाख में कम्पनी ग्राउंड क्लियर कम देते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए 10 लाख में आने वाली और बेस्ट ऑप्शन ग्राउंड क्लियरेंस कार लाए है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

TATA Nexon

टाटा की तरफ से आने वाली इस शानदार कार के बारे में जाने तो यह टाटा की तरफ से आने वाली एक बहुत ज्यादा पॉपुलर गाड़ी है जिसको भारतीय युवा द्वारा पसंद किया जाता है। वही बात करें तो इस गाड़ी में आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेस्ट प्राइस देखने को मिल जाता है। वही बात करें इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की तो कंपनी द्वारा इसमें आपको 209mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। जिसे आपकी कार ऊबड़ खाबड़ रस्ते पे जमीन से टच भी होती। इस कार की कीमत 8 लाख रुपया से शुरू हो जाति है। 

Nissan Magnite 

हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली कार के बारे में बात की जाए तो जो कि आपको अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस देती है। तो यह निसान मैग्नेट है। यह कार में आपको न्यू फीचर सुविधा और बेहतरीन लुक प्रोवाइड किया जाता है। वही इस कार में आपको 205mm का धांसू ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता हैं, वही बात करे इसके कीमत की तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 6.12 लाख से शुरू हो जाति हैं। 

Hyundai Venue 

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार के बारे में जाने तो यह हुंडई वेन्यू है। इस कार में भी आपको कम्पनी द्वारा 195mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वही इस कार को आप ऊबड़ खाबड़ जगह पर भी चला सकते हैं, वही इसमें न्यू फीचर भी देखने को मिल जाते है। वही बात की जाए तो इस कार की स्टार्टिंग कीमत 7.94 लाख एक्स शोरूम कीमत है। 

Renault Kiger 

हमारी लिस्ट में 4 नंबर पर आने वाली बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस कार की बात करे तो इसका नाम रेनॉल्ट काइगर है। इस कार में आपको 205mm ka ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वही बात की जाए तो इस कार में आपको टायर भी बड़े मिलते हैं। वही बात की जाए तो इस कार की कीमत 6 लाख रुपया से शुरू हो जाति है।