Best Mileage Bikes in India : भारतीय बाजार में बहुत सी शानदार बाइक्स उपलब्ध है, लेकिन आज के समय एक ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हर कोई खरीदना चाहता है। इसीलिए हम आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार लाए हैं, जिसमें आपको बेहतरीन फीचर सुविधा और लुक देखने को मिल जाता है। तो चलिए इन बाइक के बारे में और सभी डिटेल जानते है।
TVS Radeon
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाली सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के बारे में जाना जाए तो पहले नंबर पर टीवीएस कंपनी की रेडियन आती है। इसमें आपको कम्पनी द्वारा 109 सीसी का इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन इस बाइक को 8.19ps की पावर के साथ में 8.7 की टॉर्क पावर यह जनरेट करके दे देती है। इस बाइक का लुक भी एकदम धांसू दिए गया है। वही बात करे इसकी माइलेज की तो यह 73 किलोमीटर तक का mileage निकल कर दे सकती है।
TVS Bikes City Plus
हमारी लिस्ट में आने वाली दूसरी बाइक जो आपको काफी ज्यादा माइलेज देती है यह टीवीएस बाइक सिटी प्लस है, इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी के भी सुविधा इसमें दी जाती है। वही बात की जाए तो इसमें आपको 109 सीसी का धांसू इंजन इसमें आपको दिया जाता है। वही इस इंजन के साथ में यह आपको पावर निकल करके दे सकता है। वही बात करे इसके माइलेज की तो यह 83 किलोमीटर तक का धांसू माइलेज दे सकती है। वही इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत 75,541 हजार रुपया से हो जाति है।
TVS Raider
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के बारे में जाने तो यह टीवीएस की लेखक है जो कि आपको 125 सीसी की सेगमेंट में देखने को मिल जाती है। वही बात करी जाए तो इस बाइक पर आपको 123 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। वही बात की जाए यह बाइक भी आपको एक तगड़ा फीचर सारे ऑफर करती है। इसी के साथ में यह बाइक आपको 71 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत 85,010 हजार रुपया से शुरू हो जाति है।