Best SUV: हैचबैक और सेडान के बाद भारतीय ग्राहक हाई एंड व्हीकल्स में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं जिन्हें SUV (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) कहा जाता है. मिडिल क्लास फैमिली अपने बजट के हिसाब से अच्छी स्पेस वाली SUV खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से कुछ ग्राहक हैचबैक या सेडान की तरफ रुख करने लगते हैं. आपको बता दें कि SUV में भी कई सेगमेंट हैं लेकिन भारत में कॉम्पैक्ट SUV, मिड साइज SUV और फुल साइज SUV ही इस्तेमाल की जाती हैं. आज इस खबर में हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती SUV के बारे में बताने जा रहे हैं.
मारुति विटारा ब्रेज़ा
कीमत – 7.26 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा को 2016 की कार ऑफ द ईयर चुना गया. विटारा ब्रेज़ा सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन है. यह 88.5bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा विटारा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह एसयूवी एक लीटर में 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
हुंडई क्रेटा
कीमत – 8.92 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा ने लॉन्च होने के बाद से 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें 123PS/15.4Nm वाला 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन, 90PS/22.4Nm वाला 1.4 लीटर डीजल और 128PS/26.5Nm वाला 1.6 लीटर डीजल इंजन है।
महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस
कीमत – 7.02 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस गांवों और कस्बों में ज्यादा बिक रही है। इसमें लगा mHawk इंजन भरोसेमंद है जो पुराने मॉडल के मुकाबले 13% ज्यादा पावर और 5% ज्यादा माइलेज देगा। यह 1493 सीसी का इंजन 70 बीएचपी और 195 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि मौजूदा बोलेरो का माइलेज 15.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि SUV में भी कई सेगमेंट हैं लेकिन भारत में कॉम्पैक्ट SUV, मिड साइज SUV और फुल साइज SUV ही इस्तेमाल की जाती हैं.