Bajaj CNG Bike EMI: भारतीय बाइक बाजार में तेजी से बाइकों और स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अलग-अलग कंपनियां बेहतर माइलेज और कम बजट के साथ लोगों के लिए शानदार बाइक्स लॉन्च कर रही हैं। इसी बीच अपनी बेहतर माइलेज और कम बजट को लेकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike) को लॉन्च किया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है और यह बजट फ्रेंडली भी है।
ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट फिट नहीं बैठ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी के समय में कंपनी इस बाइक को₹10,000 की डाउन पेमेंट के साथ ऑफर कर रही है जिसका लाभ अब आप उठा सकते हैं। आइए आगे ऑफर से जुड़ी और जानकारी जान लेते हैं।
₹10, हजार की डाउन पेमेंट देकर लाएं घर
बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike) की कीमत मार्केट में 89,000 एक्स शोरूम से शुरू हो जाता है और इसकी ऑन रोड प्राइस 1 लाख 3 हजार रुपए एक्स शोरूम तक हैं। लेकिन अभी के समय में Bike Dekho की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर के मुताबिक इसे आप महज ₹10,000 की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।
वहीं अगर आप इस बाइक को लोन पर लाते हैं तो इसके लिए आपको बाकी बची हुई रकम 93 हजार 657 रुपए तक का कार लोन जमा करना होगा. इसके लिए आपको पूरे 3 साल तक ₹3000 हर महीने किस्त के रूप में जमा करना होगा जिसके बाद आपको कुल मिलाकर 1 लाख 8 हजार रुपए तक जमा करना पड़ जाएगा।
102Km तक का हैं माइलेज
बता दें कि, बजाज मोटर्स की इस बाइक को मार्केट में इसीलिए पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इस कम बजट में बेहतर माइलेज के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी भी इस बाइक के माइलेज को लेकर दावा करती है कि, इसे प्रति लीटर सीएनजी में लगभग 102 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, क्योंकि इसे बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा अगर आप इसे पेट्रोल मोड में चलना चाहते हैं तो माइलेज लगभग 65 किलोमीटर तक का हो जाता है।
LED लाइट्स जैसे खास फीचर्स है लैस
वहीं दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में फीचर्स भी दमदार दिए हुए हैं जिसमें 125cc का मजबूत इंजन जोड़ा गया है जो जबरदस्त माइलेज और इस बाइक को मजबूत बनाता है इसके अलावा इस बाइक में LED लाइट्स, डिजिटल डिस्प्ले, राउंड हेडलाइट, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आरामदायक रिब्ड सीट, स्टाइलिश बैली पैन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।