भैया Hero Splendor Plus फोन से भी सस्ते में खरीदें, यहां से मात्र 20,000 में लाएं घर, माइलेज भी दमदार

Hero Splendor Plus: भारतीय सड़कों पर कुछ ऐसी बाइक्स हैं जो आज भी हर किसी की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिसकी खरीदारी को लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. Hero Splendor Plus एक शानदार मॉडल है, जिसकी खरीदारी कर मौके पर चौका मार सकते हैं. नए मॉडल को ग्राहक मात्र 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह कीमत किसी सामान्य स्मार्टफोन से भी कम है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. Hero Splendor Plus की खरीदारी का अवसर निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे. बाइक का माइलेज भी एकदम जबरदस्त है. बिक्री के लिए पुराने वाले मॉडल को लिस्ट कर दिया गया है. बस पहले बाइक से जुड़ी जरूरी अपडेट जान लें, जहां ग्राहकों का असमंजस खत्म हो जाएगा.

यहां से खरीदें Hero Splendor Plus बाइक

टूटी-फूटी सड़कों से लेकर चमचमाते हाईवों पर रफ्तार भरने वाली Hero Splendor Plus का पुराना मॉडल बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया है. यह बाइक अभी तक 90 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. बाइक का लुक भी एकदम शानदार है. यह मॉडल सेकेंड ऑनर के पास है.

ऑनर के मुताबिक, बाइक का मॉडल साल 2014 है. सबसे खास बात कि इसका माइलेज भी एकदम फाड़ू है, जिसे 1 लीटर पेट्रोल में आराम से 55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो मात्र 20,000 रुपये खर्च करने होंगे. पहले olx पर जाकर ऑनर से बातचीत करनी होगी. ऑनर से बात करके हो सकता है कि कीमत कुछ कम हो जाए. आपने खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर चूक जाएंगे.

Hero Splendor Plus की शोरूम में कीमत

शोरूम से इस बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो एक बार में ही पूरीकीमत खर्च करनी पड़ेगी. यहां Hero Splendor Plus की कीमत लगभग 95,000 रुपये तक रखी गई है, जो मौका बिल्कुल भी हाथ से ना जाने दें. bikewale वेबसाइट की मानें तो इस बाइक पर कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है.

ग्राहक बहुत कम डाउन पेमेंट जमा कर Hero Splendor Plus की खरीदार कर मौके पर चौका मार सकते हैं. ईएमआई ऑफर के जरिए भी दमदार बाइक को खरीदकर घर ला सकते हैं.प्लीज खरीदारी करने में आप बिल्कुल भी देर नहीं करें.