Budget Bike Under 1 lakhs : बात की जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन बाइक अभी के समय में लॉन्च सभी कंपनी द्वारा की जा रही है। इसी के साथ में कोई ज्यादा कीमत वाली गाड़ी देखा है तो कोई कम कीमत वाली बाइक लेने का विचार करता है इसलिए आज हम आपके लिए एक डाक के बजट में आने वाली बेहतरीन बजट मोटरसाइकिल लाए है। इन बाइक में आपको शानदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स सुविधा भी देखने मिल जाती है
Hero Splendor Plus
हीरो की तरफ से आने वाली एक स्प्लेंडर के बारे में जाने कैसे भारतीय बाजार में बहुत समय पहले लांच किया गया था, इस बाइक में आपको 97 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन इसमें आपको दिए जाता है और यह इंजन 8.05 ps की पावर और 8.05Nm की टॉर्क जनरेट करके दे देती है। बात करी जाए तो इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले दी जाती है। इसी के साथ में इसमें आपको आगे की तरफ डिस्प्ले का पीछे के पहिए पर दम ब्रेक की सुविधा दी जाती है, इस शानदार बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में 81000 से शुरू हो जाती है। वही यह आपको बेस्ट माइलेज भी प्रोवाइड कर देती है।
Honda Shine
हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली बेहतरीन बजट बाइक की बात करें जो की 1 लाख के बजट में आती है तो दूसरी होंडा की शाइन है, यह बाइक अपने धांसू माइलेज के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और इस युवा द्वारा भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक इज्जत की बात करें तो इसमें 123 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। वहीं इसके साथ में भी आपको बेहतर इन पावर यह निकाल कर देता है। इस बाइक की शुरू आती कीमत 83,251 हजार रुपया से शुरू हो जाति है।
Hero Super splendor
हीरो की तरफ से आने वाली इस बाइक के बारे में जाने तो यह भी एक लाख के बजट में आने वाली एक बजट बाइक है। देखा जाए तो यह बाइक भी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह हर साल एक अच्छी खासी सेल अभी भी करती है। इस बाइक में भी आपको 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग इसमें किया जाता है जिसके साथ में यह है आपको 70 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके दे सकती है। वही बात करी जाए तो इस बाइक पर आपको तीन से चार बेहतरीन वेरिएंट और कलर ऑप्शन देखने मिलते हैं। इसकी स्टार्टिंग कीमत 80,848 हजार रुपया से शुरू हो जाति है।