Hero Hf Deluxe: भारत में जब अच्छे माइलेज वाली बाइक की हो तो Hero Hf Deluxe भी लोगों के बीच पसंद की जाती है. इस बाइक को भी लोग माइलेज के लिए खरीदना काफी लाइक करते हैं. आप इस बाइक की खरीदने का विकल्प तलाश रहे हैं तो चूके नहीं. शोरूम से खरीदने का बजट नहीं तो सेकेंड हैंड मॉडल आपके लिए बढ़िया ऑफर होगा.
Hero Hf Deluxe के पुराने मॉडल को मात्र 18,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस बाइक का लुक और डिजाइन भी एकदम शानदार है. आप इस मॉडल की बहुत ही सस्ते में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. Hero Hf Deluxe को बिक्री के लिए कहां लिस्ट क्या गया, यह नीचे जान लें.
Hero Hf Deluxe से जुड़ी जरूरी बातें
गांव हो या शहर, हर जगह Hero Hf Deluxe की खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. इस बाइक को अब बिक्री के मकसद से olx पर रखा गया है, जो कुल 1 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. बाइक के मॉडल की बात करें तो साल 2013 निर्धारित है. इस हिसाब से यह मॉडल 12 साल पुराना है.
अभी देखने में नई जैसी है. खरीदने पर अभी मॉडिफाई कराने में आपको पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा. olx पर पहुंचकर आप ऑनर से जुड़ सकते हैं. यहां आपको एक मुश्त पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. ऑनर की मानें तो इस बाइक का माइलेज भी बढ़िया है. बाइक के फीचर्स की डिटेल नीचे जान लें.
Hero Hf Deluxe की खासियत
बाइक की इंजन कैपेसिटी की बात करें तो 97.2सीसी है. शोरूम से खरीदने पर इसके लिए ग्राहकों को करीब 72,000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. सबसे खास बात कि यह बाइक 4 गियरबॉक्स के साथ आती है. वजन भी 110 किलोग्राम तक है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9 लीटर्स है.
माइलेज भी 65 किलोमीटर प्रति प्रति लीटर देने में सक्षम रहेगी. इस हिसाब से एक बार टैंक फुल करा दिया तो आराम से 585 किलोमीटर तक की रफ्तार भरने में सक्षम रहेगी. शोरूम से खरीदने पर आपको ईएमआई प्लान मिल रहा है, जिस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ईएमआई ऑफर पर शोरूम से इसे खरीद सकते हैं.