Honda Activa 6G EMI: भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की स्कूटर मौजूद हैं. लेकिन आज भी लोगों की पहली पसंद होंडा एक्टिवा ही है. ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए होंडा एक्टिवा को कई वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है और अगर आप भी अपने लिए होंडा एक्टिवा 6G को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बजट इशू आ रहा है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा ऑफर बताने वाले हैं. जहां से आप इस स्कूटी को केवल 2,641 रुपए की मंथली किस्त पर घर ला सकते हैं.
कीमत और EMI प्लान
Honda Activa 6G की कीमत 76,684 रुपए से शुरू होकर 84,645 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. लेकिन अभी बाइक देखो की वेबसाइट पर इसे महज ₹2,641 की मंथली EMI के साथ ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए आपको 9 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा.
इंजन
कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर में 109.51 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन का यूज किया है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक (वी-मेटिक) गियरबॉक्स और 5.3 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी के साथ आती है.
ब्रेकिंग सिस्टम
इस स्कूटर को बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. जबकि
सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 3-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन जोड़ा गया है.
फीचर लिस्ट
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर की बात करें तो, क्लॉक, एसीजी के साथ साइलेंट स्टार्ट, कैरी हुक, एलईडी डीसी हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, ईएसपी टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.