Jawa 350 Finence Plan: भारत में युवाओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने के बाद रॉयल एनफील्ड का दूध बाकी युवाओं के बीच बना हुआ है. लेकिन अब इस दबदबा को जावा की बाइक्स कम कर रही है, क्योंकि इन्हें भी नए लोक मॉडर्न फीचर बेहतर माइलेज और लोगों की बजट को ध्यान में रखते हुए मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. क्योंकि आज के समय में हम देखे तो लोग शॉप बाइक का शौक तो रखते ही हैं.
लेकिन अपनी बजट पर भी ध्यान रखते हैं. इसीलिए अगर आप अपने बजट में एक रॉयल एनफील्ड जैसी बेहतर लोग शानदार माइलेज और नए डिजाइन के साथ आने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रही है तो जावा 350 बाइक जो एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में आती है को देख सकते हैं और अच्छी बात है कि अभी इसे केवल आप 23,000 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ भी घर ला सकते हैं. जानें कैसे
23 हजार की डाउन पेमेंट पर लाएं घर
जवा 350 बाइक को मार्केट में 2 लाख 26 हजार 902 रुपए ऑन रोड प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन अभी इसे आप 23 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं. हालांकि, इसके बाद बची हुई 2 लाख 3 हजार 902 रुपए को आप लोन करवा के 3 साल तक 6,203 रुपए किस्त के रूप में हर महीने जमा करना होगा.
334cc का पावरफुल इंजन
जावा की इस क्रूज़र बाइक में 334 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लैस किया गया है जो 22.5 पीएस की पावर और 28.2 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है और इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जबकि इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 33 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हालांकि, यह माइलेज गियर शिफ्टिंग के दौरान कम हो सकता है.
लुक और फीचर भी 70 दशक वाले
जावा 350 बाइक को कंपनी ने मॉडर्न तरीके से भले डिजाइन किया है लेकिन इसका लुक पत्थर के दशक की बाइक की तरह ही है और इसमें फीचर भी एडवांस दिए हैं जिसमें बल्ब टाइप लाइटिंग सिस्टम, ओडोमीटर रीडिंग, इज़ी-टू-रीच हैंडलबार, स्टाइल का एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डोम-शेप्ड हेडलैंप और ब्रिक के लिए आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम और डिस दोनों ऑप्शन के तौर पर दिया है.