चार गुना कम कीमत में TVS Jupiter Scooter यहां से खरीदें, माइलेज और फीचर्स भी पावरफुल

TVS Jupiter Scooter: भारतीय सड़कों पर TVS Jupiter Scooter काफी धमाल मचाता नजर आता है. इस स्कूटर की खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. अगर आप TVS Jupiter Scooter की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर हम एक सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं. नया स्कूटर खरीदने का बजट नहीं तो सेकेंड हैंड मॉडल को अपनी पसंद बना सकते हैं.

मार्केट में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो सेकेंड हैंड वेरिएंट की सेल करती हैं, जहां से आप सस्ते में खरीद सकते हैं. TVS Jupiter Scooter को मात्र 18,000 रुपये में खरीदने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं. यह स्कूटर अभी कंडीशन में एकदम बढ़िया है. इसके अलावा स्कूटर का लुक भी युवाओं के चेहरे पर लोगों की पसंद बन रहा है.

TVS Jupiter Scooter कहां से खरीदें

भारतीय युवाओं की पसंद बना TVS Jupiter Scooter को ग्राहक बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस मॉडल को बिक्री के लिहाज से olx पर लिस्ट किया गया है. यह दमदार स्कूटर अभी तक करीब 1 लाख किलोमीटर तक चला हुआ है. साल 2015 मॉडल है. देखने में ठीक है, खरीदने के बाद मॉडिफाई में पैसा करना नहीं पड़ेगा.

इसकी फ्यूल टैंक क्षमता लगभग 5 लीटर तक है. माइलेज भी एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर आराम से चला सकते हैं. खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे. एक मुश्त 18,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. शोरूम की तुलना में यह कीमत चार गुना तक कम है. खरीदना चाहते हैं तो olx पर ऑनर से जल्द ही संपर्क कर लें.

TVS Jupiter Scooter की शोरूम में कितनी कीमत?

नया TVS Jupiter Scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो शोरूम पर जाना पड़ेगा. शोरूम में इस मॉडल की कीमत 78,175 रुपये तक रखी गई है. शोरूम से जो TVS Jupiter Scooter खरीदा जा रहा है उसका माइलेज एक लीटर पेट्रोल में 53 किलोमीटर तक का दावा किया जा रहा है.

इसका वजन 106 किलोग्राम है. सीट ऊंचाई 765 एमएम है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.1 लीटर्स है. कुछ जानकारी के अनुसार, TVS Jupiter Scooter को ईएमआई प्लान पर भी खरीद सकते हैं. इसकी खरीदारी को लड़कियों में भी काफी क्रेज देखने मिलता है.