लोगो की पहली पसंद Bgauss C12i स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, प्रतिमाह चुकानी होगी ₹3,027 की EMI

Bgauss C12i : भारतीय बाजार में बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर काफी चिंता जताई जाती है, जिस वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है। कुछ दिनों पहले ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता बीगॉस (BGAUSS) ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट्स – EX और MAX में उपलब्ध है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत क्रमशः ₹99,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने Bgauss C12i स्कूटर को अपने चाकन प्लांट में इन-हाउस डेवेलप और डिज़ाइन किया है, जिससे यह लोगो को बहुत पसंद आता है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं तो इसे फाइनेंस की मदद से भी खरीद सकते है। जिसके लिए आपको सिर्फ 10 हजार रूपए का डाउनपेमेंट भरना होगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो चलिए जानते है स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स, बैटरी और फाइनेंस प्लान के बारे में।

Bgauss C12i के शानदार फीचर्स

दोस्तों, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अलग बनाता है। इसमें एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर दिए गए हैं, जिससे राइडिंग के दौरान विजिबिलिटी बेहतर रहती है। इसके अलावा, इसमें ऑल डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, चार्जिंग कनेक्टर और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर सेफ्टी की बात करे तो इसके लिए स्कूटर में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है, जो बेहतर ब्रेकिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। फ्रंट सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल 4-स्टेप शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं।

स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/h

Bgauss C12i एक स्टाइलिश और दमदार रेंज वाला स्कूटर है। जिसमे की 2.5 kWh की मोटर दी गई है, जो 105 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इससे स्कूटर को बेहतरीन पावर और स्मूद एक्सीलरेशन मिलता है। EX वेरिएंट में 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे केवल 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर सकते है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 135km की रेंज देती है और इसकी अधिकतम स्पीड 60 किमी/घंटा है।

ग्राहकों को 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे

भारतीय बाजार में इस स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट्स – EX और MAX में पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत ₹99,999 रूपए से शुरू होती है और ₹1.26 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। वर्तमान में यह ग्राहकों के लिए White, Blue, Grey, Yellow और Red कलर में उपलब्ध है। अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है तो आप केवल ₹10,000 का डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते है। इसके बाद आपको बैंक तीन साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन देती है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,027 रूपए की ईएमआई भरनी होगी।