Tata Punch EMI: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारों की निर्माता टाटा मोटर्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. आज के समय में कंपनी एक कंपनी नहीं बल्कि ब्रांड बन चुका है जो अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के काम में लगी हुई है और कंपनी की कारें अपनी मजबूती के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लोगों के बीच पसंद की जाती है.
ऐसे में बीच लोगों को काफी पसंद आने वाली टाटा पंच को अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन बजट समस्या होने की वजह से आप इसे डाउन पेमेंट के साथ घर आना चाहते हैं तो इसके लिए अगर आप ₹200000 तक का डाउन पेमेंट करते हैं तो हर महीने कितने रुपए का ईएमआई जमा करना होगा खरीदने से पहले जरूर समझ लें.
क्या है ईएमआई मैथ?
भारतीय मार्केट में आज के समय में टाटा मोटर्स की इस कार की कीमत 6 लाख ₹20000 एक्स शोरूम है. लेकिन ऑन रोड इसकी कीमत 7 लाख 23 हजार 760 रुपए एक्स शोरूम तक पहुंच जाती है. जिसमें तमाम तरह के शुल्क भी शामिल होते हैं. लेकिन अगर इसे आप ₹200000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो बचे हुए 5 लाख 23,760 रुपए का कर लोन पर 9% ब्याज की दर से 5 सालों के लिए 8,730 रूपये EMI जमा करना होगा.
मिलते हैं ये सब कुछ
Tata Punch कर में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया हुआ है जो 87 bhp की पावर और 115 nm का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियर बॉक्स ऑप्शन भी दिया गया है.