BYD Sealion 7 : भारतीय बाजार की एक और शानदार कार जिसका नाम BYD सील है, यह एक बहुत ज्यादा शानदार कार है इसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की सुविधा और बेहतरीन लुक मिल जाता है। BYD की तरफ से आने वाली यह एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें आपको बेहतरीन रेंज फुल चार्ज होने के बाद यह गाड़ी निकाल करके दे देती है। बात करी जाए तो यह एक फाइव सीटर सेडान गाड़ी है। आगर आप इस कार के चाहने वाले हैं तो आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है।
BYD Sealion 7 फीचर
इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल एंड्रॉयड, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, शानदार सीट, एयर कंडीशनर, वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड और एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, ड्राइवर एयरबैग जैसे शानदार फीचर इसमें आपको दी जाती।
BYD Sealion 7 इंजन
इस कार के इंजन की बात की जाए तो यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसमें आपको 82kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाती है और यह 390 की मोटर पावर इसमें आपको मिल जाती है। वही बात करे तो यह 523 बीएचपी की पावर और 690Nm की टॉर्क पावर यह आपको जनरेट करके दे देती है। यह फूल इलेक्ट्रिक कर है जिसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा देखने को मिल जाती है। वही बात करे तो इस कार के साथ में यह आपको एक अच्छी स्पीड भी दे देती है।
BYD Sealion 7 प्राइस
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में कई वेरिएंट और शानदार कलर ऑप्शन के साथ में आती है। इस कार के स्टार्टिंग वेरिएंट की कीमत 48 लाख रुपया से शुरू हो जाति है और यह कीमत 54 लाख रुपया इसकी कीमत तक जाती है।
BYD Sealion 7 रेंज
इस कार के रेंज की बात की जाए तो यह कम्पनी यह दावा करती है कि यह आपको 523 किलोमीटर तक की धांसू रेंज निकाल करके देने में सक्षम है।