Car Buying Tips: 12 लाख रुपए की नई कार खरीदने के लिए महीने की कितनी होनी चाहिए? जान लें मैथ

Car Buying Tips: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उसके अपनी एक कार हो. लेकिन बजट न होने के कारण लोग खरीद नहीं पाते हैं, जबकि कुछ बिना सोचे समझे कार खरीद भी लेते हैं तो उन्हें मजबूरन उस कार को बेचना पड़ जाता है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों करना पड़ता? और अगर आप भी लगभग 12 लाख रुपए की कीमत में आने वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो खरीदने से पहले मासिक सैलरी और भुगतान मैथ को जरूर समझ लें. वरना आपको समस्या हो सकती है.

दरअसल, कार खरीदने के बाद आपको कार की ऑन रोड प्राइस ही नहीं बल्कि कई तरह के चीजों के लिए भी भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में आज आप भी इस लेख के माध्यम से ये जानकारी जरूर जुटा लें कि नई कार खरीदने के बाद कितने रूपये की मासिक सैलरी और क्या आप उसे अफोर्ड कर पाएं?

कितनी होनी चाहिए मासिक सैलरी?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप किसी ऐसी कार को खरीद रहे हैं जिसकी कीमत मार्केट में लगभग 12 लाख रुपए तक है तो इसे खरीदते समय ही आप कोशिश करें कि 20% से 25% तक की राशि यानी 2 लाख रुपए से 2.50 लाख रुपए तक का डाउन पेमेंट देकर बाकी बची हुई रकम का कार लोन करवा लें. हालांकि, इसके लिए आपकी मासिक सैलरी लगभग 1 लाख रुपए के आस पास या उससे अधिक होना चाहिए. ताकि आप EMI की रकम हो आसानी से जमा कर सके.

क्या कर पाएंगे अफोर्ड?

वहीं नई कार खरीदने से पहले ही आप इस बात को जरूर सोचें कि, क्या आप इस कार के कीमत और इसके खर्च को अफोर्ड कर पाएंगे. क्योंकि इसे खरीदने के लिए आपको केवल कीमत ही नहीं बल्कि इंश्योरेंस, मेंटेनेंस, फ्यूल खर्च और टोल टैक्स भी जमा करना होगा. ऐसे हमेशा नई कार को आप अपने बजट को देखते हुए ही तय करें.