Car Fire Safety Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है ऐसे में हर रोज आए दिन गाड़ियों में आग लगने की खबर सामने आती रहेगी और अगर आपके पास भी गाड़ी है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि अगर आप गाड़ी इस्तेमाल करते हैं या फिर आपकी गाड़ी खड़ी रहती है तो भी आपको उसकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. वरना गर्मी के दिनों में गाड़ी में आग लगने की संभावना अधिक होती है और किसी भी रीजन से अगर आपकी गाड़ी मेंटेन नहीं है तो उसमें भी आग लगने की संभावना है. अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आईए देखते हैं कि एक्सपर्ट क्या कहते हैं?
दरअसल, गाड़ियों के एक्सपर्ट हमेशा इस बात की सलाह देते हैं कि गर्मी शुरू होते ही आप एक बार जरूर अपनी गाड़ी को सर्विस सेंटर ले जाएं और चेक करवा की उसमें किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है, क्योंकि एक छोटी गलती की वजह से गाड़ी में आग लग जाता है और भारी नुकसान हो जाता है. इसके अलावा एक्सपर्ट कई छोटी-छोटी गलतियों को ठीक और उस पर नजर रखने के लिए हमेशा कहते हैं. जैसे की..
फटाफट करें ये काम
1. सर्विस सेंटर लें जाएं:- गर्मी के दिन शुरू होने से पहले ही अगर आप फ्री हैं तो अपनी गाड़ी को एक बार जरूर सर्विस सेंटर ले जाएं जहां उसमें खराब हुई छोटी-छोटी कर्मियों को ठीक करवा ताकि गर्मी के दिनों में आग लगने की संभावना कम हो जाए.
2. वायरिंग चेक:- आप अपनी गाड़ी को सर्विस सेंटर या आसपास के मैकेनिक के पास ले जाकर उसके वायरिंग को जरुर चेक करवा क्योंकि छोटे-छोटे वायरिंग के खराब होने की वजह से गर्मी के दिनों में कड़ी धूप पड़ने की वजह से आग लगने की संभावना बनी रहती है.
3. फ्यूल लिकेज:- गाड़ियों में फ्यूल लीकेज एक खतरनाक समस्या है जिसकी वजह से सबसे अधिक गाड़ियों में आग लगती है और गर्मी के सीजन में खासकर आप इस समस्या को जरुर चेक करवाएं की आपकी गाड़ी में कहीं फ्यूल लीकेज तो नहीं है, क्योंकि कहीं धूप में गाड़ी खड़ी करने के बाद गाड़ी हिट हो जाती है और अगर फ्यूल लीकेज होता है तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है.
4. CNG कारों पर खास ख्याल:- अगर आपके पास सीएनजी से चलने वाली गाड़ी है तो आपको और खास ध्यान में रखना चाहिए कि समय पर उसका प्रॉपर सर्विसिंग जरूर करवा अगर आप ऐसा करवाते हैं तो आपकी गाड़ी में आग लगने की संभावना कम हो जाती है.
इन सब चीजों को करें बचें
एक्सपर्ट के मुताबिक गर्मी के दिनों में या ठंड के दिनों में आप अपने गाड़ी में जरूर से ज्यादा एसेसरीज जैसे की साउंड सिस्टम या अन्य तरह के फीचर को ना ऐड करवाएं, क्योंकि ऐसा करने से गाड़ी पर लोड पड़ता है और उसके बैटरी के साथ इंजन पर भी अधिक प्रभाव देखने को मिलता है. जिसकी वजह से आग लगने की संभावना या फिर आग लगने के बाद ब्लास्ट होने की संभावना अधिक रहती है.