Cheapest Price E Scooter: भारतीय बाइक बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है और मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों के बजट को देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नहीं खरीद पा रहे हैं. जिसके पीछे की वजह लोगों की बजट को देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट नहीं है तो आज हम आपके लिए आपकी बजट में फिट बैठने वाले कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑप्शंस लेकर आए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.
Avon E Plus E Scooter
एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर आम लोगों के लिए एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे मार्केट में ₹25000 एक्स शोरूम की कीमत के साथ 50 किलोमीटर सिंगल चार्ज में रेंज देने के लिए लांच किया गया है. इस स्कूटर को 48V, 12 Ah क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है.
Ujaas eZy E Scooter
उजास एनर्जी की उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी कीमत भी 31,880 रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है. इसमें 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक का यूज किया गया है.
Komaki X1 E Scooter
कोमाकी के Komaki X1 E Scooter को 45,000 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है और इसे सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. जबकि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गई है.
Raftaar Electrica E Scooter
Raftaar Electrica E Scooter लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय होने वाले स्कूटरों में से एक है जिसकी कीमत 48,540 रुपये एक्स शोरूम तक है और सिंगल चार्ज पर इसे 100 किलोमीटर तक चला सकते है. क्योंकि इसमें 250 वॉट मोटर पावर जोड़ा हुआ है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की बताई जा रही है.